Back flip in high heels video: 'हाई हिल्स में बैक फ्लिप', काफी कठिन सा लगता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दोनों जो वीडियो वायरल हो रही है उसे देखकर आप ऐसा नहीं कहेंगे. आमतौर पर जहां लड़कियों को हाई हिल्स में चलने में इतनी परेशानी होती है. वहां एक लड़की ने हाई हिस्ल में शानदार बैक फ्लिप की है. बैक फिल्प के बाद लड़की की क्लिन लैंडिंग ने लोगों को दीवाना बनाया हुआ है. वीडियो में लड़की हैरतअंगेज स्टंट कर रही है, जिसकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है.
लड़की ने हाई हिल्स में की शानदार बैक फ्लिप
वीडियो में एक लड़की बैक फ्लिप करती नजर आ रही है. यह लड़की जिम्नास्ट असाल्या लिटोस (Gymnast Asalya Littos) है जिसने अपनी बैक फ्लिप वीडियो (Back flip video) से सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. दरअसल, लड़की ने हाई हिल्स पहनकर जबरदस्त बैक फ्लिप की है. जिम्नास्ट असाल्या अपने हैरतअंगेज स्टंट से सोशल मीडिया पर छाईं रहती है. वीडियो में खास बात है कि लड़की ने बैक फ्लिप करते हुए बहुत स्मूदली लैंडिग की है और उतनी ही स्पीड से लड़की वापस खड़ी भी हो जाती है. जहां लड़कियां हाई हिल्स में चलने में भी थोड़ा घबराती है वहां असाल्या ने जिस कॉन्फीडेंश के साथ हाई हिल्स में बैक फ्लिप की वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है. आप भी देखिए लड़की की शानदार बैक फ्लिप.
देखें वीडियो:
वीडियो पर लोग लिख रहे मजेदार कमेंट्स
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अविश्वसनीय, मैं अपने स्नीकर्स में भी नहीं कर पाऊंगा.’ वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मुझे लगा कि ये दीवार से टकरा जाएगी, लेकिन इसने तो हील्स में कमाल कर दिया.’
यह भी पढ़ें: Watch: डूबती गुड़िया की जान बचाने के लिए नन्ही बच्ची ने लगा दी पानी में छलांग, देखें वीडियो
आपको बता दें कि असाल्या लिटोस उज्बेकिस्तान के ताशकंद की रहने वाली हैं. वे इंटरनेशनल लेवल की जिम्नास्ट हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोअिंग भी काफी बड़ी है. इंस्टाग्राम पर उनके 5 लाख 30 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.