Backflip Gone Wrong: कुछ समय पहले तक सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग सिर्फ डांस और गाने के वीडियोज़ (Dance And Singing Videos) पोस्ट किया करते थे. वायरल होने के लिए लोग अजब-गजब डांस कर लोगों का मनोरंजन करते थे. वहीं अब ट्रेंड (Trend) चेंज हो गया है. स्टंट वीडियोज़ (Stunt Videos) भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती हैं. हालांकि, कई बार ये स्टंट ही लोगों पर भारी पड़ जाते हैं.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इस वीडियो में आप एक लड़की को बैकफ्लिप (Girl Performing Backflip) करते हुए देखेंगे. लड़की ने बैकफ्लिप तो बड़े जोश से साथ शुरू की, लेकिन उसका अंजाम काफी बुरा हुआ. एक बच्चे कारण बैकफ्लिप हादसे में तब्दील हो गई.
चलिए वीडियो के बारे में भी जान लीजिए. वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप सफेद टी-शर्ट पहने एक लड़की को बैकफ्लिप मारते देखेंगे. पहली बैकफ्लिप बिल्कुल सही लगती है, लेकिन जब तक लड़की दूसरी बैकफ्लिप पूरी करती तब तक एक बच्चा साइकिल लेकर बीच में आ जाता है.
दोनों को लगी चोट
आप वीडियो में देखेंगे कि मासूम बच्चा लड़की से टकरा जाता है और बैकफ्लिप तो नहीं होती, लेकिन दोनों को चोट जरूर लगती है. यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि पब्लिक प्लेस पर ऐसे स्टंट करने से काफी नुकसान हो सकता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर efanova_nika नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 1 अगस्त को शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं. 3.39 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वीडियो पर नेटिजन्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- Viral Video: पॉलिथीन को शख्स ने बनाया शॉवर, नहर किनारे बैठकर किया मज़े से स्नान
ये भी पढ़ें- Watch: 400 फीट की ऊंचाई पर हवा में कपल ने की शादी, वीडियो ने मचाया धमाल