Watch: 6 शेरनियों के बीच बेखौफ मस्ती करती रही लड़की, देखकर लोग बोल रहे- 'ये लड़की नहीं, खुद शेर है'
Viral Video: वैसे तो शेर से इंसान दूर ही रहता है, लेकिन कुछ इंसान शेरों के साथ बेखौफ होकर खेलते हैं. एक वायरल वीडियो में 1 लड़की 6 शेरनियों के साथ जिस तरह खेलती है, उसे देख आप भी दंग हो जाएंगे.
Watch Video: शेर (Lion) की गिनती सबसे खतरनाक जानवरों में होती है. इसे देखकर अच्छे अच्छों की हवा खराब हो जाती है. यही वजह है कि इससे लोग दूर ही रहते हैं. अगर शेर सामने आ जाए तो हवा गुम हो जाती है, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें शेर से डर ही नहीं लगता. वो शेर के साथ और शेर उनके साथ इस तरह पेश आते हैं जैसे लगता है कि दोनों जिगरी दोस्त (Friend) हों. ऐसे लोगों को देखकर दूसरे लोग चौंकते भी हैं.
एक ऐसा ही वीडियो (Video) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें आपको एक लड़की (Girl) 6 शेरनियों के साथ घूमती दिखेगी. वह जिस तरह उनके साथ घूमती है, उसे देखकर लगता है कि वह खिलौनों (Toys) संग खेल रही है. चलिए देखते हैं पूरा वीडियो.
लड़की के चेहरे पर जरा भी डर नहीं
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा यह वीडियो किसी जंगल (Forest) में रिकॉर्ड किया गया है. इसमें आपको एक साथ 6 शेरनियां आती दिखेंगी. वह धीरे-धीरे चल रहीं हैं. अगले ही फ्रेम में थोड़ी चौंकाने वाली चीज सामने आती है. दरअसल इन शेरनियों के पीछे एक लड़की भी आती दिखती है. वह आराम से मस्ती करते हुए शेरनियों के साथ आ रही है. उसके चेहरे पर जरा सा भी डर नजर नहीं आता. वह मस्ती करते हुए उन शेरनियों के साथ चलती दिखती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Watch: रिपोर्टर बनी कश्मीर की छोटी बच्ची, इलाके की समस्या के साथ दिखा टैलेंट, जीत रही सबका दिल
कोई कह रहा बहादुर, तो किसी ने कहा पागल
वीडियो (Video) में जो बात सभी को हैरान कर रही है, वो है शेरनियों का एक बार भी लड़की (Girl) पर अटैकिंग न होना. शेरनियों के व्यवहार को भी देखकर लगता है कि वह लड़की उनकी सहेली हो. महिला का बेखौफ अंदाज सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. चंद सेकेंड के इस वीडियो को अबतक करीब 4500 लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर महिला को लेकर काफी कमेंट कर रहे हैं. कोई उसे पागल कह रहा है, तो कोई उसकी बहादुरी को सलाम कर रहा है.
ये भी पढ़ें : Trending News: ये है दुनिया का सबसे बड़ा No Mans Land, इस पर न किसी देश का दावा न ही इंसान जताता है हक