Viral Prank Call: सोशल मीडिया पर कई बार मजेदार वीडियो सामने आते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक लड़की ने अनजान शख्स के साथ ऐसा मजाक किया, जिसे सुनकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो को अब इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वहीं, लोग इस वीडियो को देख जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. बता दें ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की अनजान शख्स को कॉल करती है. इसके बाद लड़की, शख्स से कहती है कि तुम बिजी तो नहीं हो. इसपर शख्स कहता है कि वह बिजी नहीं है. इसके बाद लड़की उसे अपने प्रेम जाल में फंसाती है. बातचीत जैसे जैसे आगे बढ़ती है, शख्स उतना ही उतावला नजर आता है. लेकिन उसके बाद लड़की शख्स के साथ ऐसा मजाक करती है, जिससे शख्स आग बबूला हो जाता है. सोशल मीडिया पर अब इस मजेदार वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर meme__aur_me नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ऐसा मजाक जिंदगीभर याद रहेगा. एक और यूजर ने लिखा- लड़कियां ऐसे ही प्रेम जाल में फंसाती हैं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- ऐसे मजाक से सदमा लगा होगा. इस पोस्ट पर और भी कई मजेदार रिएक्शन मिले हैं.
ये भी पढ़ें-