Video: नाना की दुर्घटना में चली गई थी जान, तबसे सबकी साइकिल पर मुफ्त में सेफ्टी लाइट लगाती है ये लड़की
Viral Video: दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए साइकिल पर मुफ्त में सेफ्टी लाइट लगाने वाली लखनऊ की एक युवती के वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. सभी इसके इस काम की जमकर सराहना कर रहे हैं.
![Video: नाना की दुर्घटना में चली गई थी जान, तबसे सबकी साइकिल पर मुफ्त में सेफ्टी लाइट लगाती है ये लड़की Girl putting free safety light on cycle in Lucknow viral video Video: नाना की दुर्घटना में चली गई थी जान, तबसे सबकी साइकिल पर मुफ्त में सेफ्टी लाइट लगाती है ये लड़की](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/22/d8197ad0f492c004095f3d00b71b0f6b1679480351855452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Trending Video: भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अवनीश शरण ने लखनऊ की एक युवती खुशी पांडे का एक वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. ये युवती किसी भी अप्रिय दुर्घटनाओं को रोकने के लिए साइकिलों पर सेफ्टी लाइटें लगाती है जो इस वायरल वीडियो में भी दिखाया गया है.
ट्विटर पर एक 22 साल की खुशी पांडे नाम की युवती का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ये युवती घूम-घूम कर लोगों की साइकिलों पर सेफ्टी लाइट लगाती है. लखनऊ की खुशी पांडे ने 2020 में अपने नाना जी को एक सड़क हादसे में खो दिया. तब उसके नानाजी साइकिल चला रहे थे, जब एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी जो अंधेरे की वजह से उनकी साइकिल को देख नहीं सका था. तब से, उनकी नतनी खुशी पांडे लोगों की साइकिल पर 1500 मुफ्त रेड सेफ्टी लाइट लगा चुकी है ताकि अन्य साइकिल सवार लोग उसके नानाजी की तरह ऐसे हादसे का शिकार बनने से बच सकें.
वीडियो देखिए:
God Bless You. pic.twitter.com/90JnvwZxfN
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) March 21, 2023
तेज़ी से वायरल हुआ वीडियो
22 साल की खुशी पांडे को अक्सर लखनऊ शहर के प्रमुख चौराहों पर एक प्लेकार्ड पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिस पर लिखा होता है, "साइकिल पे लाइट लगवाओ"
ट्विटर पर खुशी पांडे के वीडियो को शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी ने उसको आशीर्वाद देते हुए लिखा है कि, "God Bless You." खुशी पांडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे जमकर शेयर भी किया जा रहा है.
यूजर्स का दिल जीत रहा वीडियो
ये वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने खुशी पांडे के इस नेक काम की जमकर सराहना की है. एक यूजर ने कमेंट किया, "इस महान काम के लिए आशीर्वाद." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "कम लागत वाले रेट्रोरिफ्लेक्टिव सेंसर भी काफी मदद करेंगे...अच्छा प्रयास...भगवान आपका भला करे." इसी तरह से ज्यदरतर यूजर्स ने खुशी पांडे को उसके इस नेक कार्य के लिए ढेरों बधाई और आशीर्वाद दिया है. वहीं कई यूजर्स ने इस नेक काम के लिए साइकिल कंपनियों और ट्रैफिक अधिकारियों को आगे आने की सलाह भी दी है.
ये भी पढ़ें: डांस करते-करते सीलिंग पर जाकर लटक गई लड़की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)