कीचड़ में फंसे बेबी हाथी की लड़की ने की मदद, जंबो ने इशारे से कहा थैंक यू, दिल जीत रहा है Video
Viral Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि गंदी खाई में हाथी के बच्चे का पैर फंस जाता है और एक लड़की उसे वहां से छुड़ाने में उसकी मदद कर रही है. वहां से निकल जाने के बाद हाथी उसे धन्यवाद करता है.
Trending Hathi Ka Video: हाथी एक विशालकाय और बुद्धिमान जानवर होता है और उसके अंदर भावनाओं को समझने की समझ भी होती है. जब तक हाथी को उकसाया नहीं जाता है, तब तक वो कभी भी इंसानों पर हमला नहीं करता है. एक वीडियो हाथी के बच्चे का वायरल हो रहा है, जो कीचड़ में फंसा है और एक लड़की उसे वहां से निकलने में मदद कर रही है.
ट्विटर वीडियो में हाथी (Elephant Video) के एक बच्चे को सड़क किनारे, गन्ने के खेत के पास कीचड़ में फंसे देखा जा सकता है. वो खुद से वहां से निकलने में कामयाब नहीं हो पा रहा था, तब एक लड़की उसके बचाव में आगो आती है और उसे खाई से बाहर निकालने की पूरी कोशिश करती है. लड़की, हाथी के पैर पकड़कर खाई से बाहर खींचती है और अंत में इस क्यूट जंबो को बाहर निकालने में सफल हो जाती है. हाथी के खाई से निकल जाने के बाद, वो अपनी सूंड को लड़की की ओर उठाता है, मानो उसका धन्यवाद कर रहा हो.
वीडियो देखिए:
She helped the elephant baby to come out from the mud it was struck in. Baby acknowledges with a blessing 💕 pic.twitter.com/HeDmdeKLNm
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 27, 2022
वायरल हो रहा है ये वीडियो
आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Susant Nanda, IFS Officer) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को उन्होंने एक कैप्शन के साथ ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि, "उसने हाथी के बच्चे को उस कीचड़ से बाहर निकलने में मदद की, जिसमें वह फंस गया था. बेबी उसको आशीर्वाद देता है." इस वीडियो को अब तक 56 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके और ये संख्या हर घंटे अपने दिलचस्प कंटेंट की वजह से बढ़ रही है. ये वीडियो लोगों को बहुत रोचक लग रहा है.
ये भी पढ़ें-