Trending Hathi Ka Video: हाथी एक विशालकाय और बुद्धिमान जानवर होता है और उसके अंदर भावनाओं को समझने की समझ भी होती है. जब तक हाथी को उकसाया नहीं जाता है, तब तक वो कभी भी इंसानों पर हमला नहीं करता है. एक वीडियो हाथी के बच्चे का वायरल हो रहा है, जो कीचड़ में फंसा है और एक लड़की उसे वहां से निकलने में मदद कर रही है.


ट्विटर वीडियो में हाथी (Elephant Video) के एक बच्चे को सड़क किनारे, गन्ने के खेत के पास कीचड़ में फंसे देखा जा सकता है. वो खुद से वहां से निकलने में कामयाब नहीं हो पा रहा था, तब एक लड़की उसके बचाव में आगो आती है और उसे खाई से बाहर निकालने की पूरी कोशिश करती है. लड़की, हाथी के पैर पकड़कर खाई से बाहर खींचती है और अंत में इस क्यूट जंबो को बाहर निकालने में सफल हो जाती है. हाथी के खाई से निकल जाने के बाद, वो अपनी सूंड को लड़की की ओर उठाता है, मानो उसका धन्यवाद कर रहा हो.


वीडियो देखिए:






वायरल हो रहा है ये वीडियो


आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा (Susant Nanda, IFS Officer) ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो को उन्होंने एक कैप्शन के साथ ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि, "उसने हाथी के बच्चे को उस कीचड़ से बाहर निकलने में मदद की, जिसमें वह फंस गया था. बेबी उसको आशीर्वाद देता है." इस वीडियो को अब तक 56 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके और ये संख्या हर घंटे अपने दिलचस्प कंटेंट की वजह से बढ़ रही है. ये वीडियो लोगों को बहुत रोचक लग रहा है.


ये भी पढ़ें-


भालू और टाइगर में हुई गला काट लड़ाई