Watch: नाले में फंसी बिल्ली को बचाने के बाद खुशी से झूमी लड़की, यूजर्स ने की जमकर तारीफ
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि नाले में फंसे बिल्ली के बच्चे को लड़की बचाती (Girl Rescues Kitten) है और फिर उसके साथ वहां मौजूद सभी लोग खुश हो जाते हैं.

Trending: इंटरनेट पर आपको कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जायेंगे जो मानवता (Humanity) की मिसाल पेश करते हैं. इन वीडियो में जानवरों की मदद (Helping Animals Video) करते और उनकी जान बचाते इंसानों को देखा जाता है जो सही मायनों में इंसानियत का बढ़िया उदाहरण हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक लड़की का वायरल हो रहा है जिसमें वो एक बिल्ली के बच्चे को बचाती दिख रही है.
वायरल हो रहे वीडियो (Viral Video) में एक लड़की को नाले में फंसे बिल्ली के बच्चे को निकालने के लिए मशक्कत करते देखा जा सकता है. वह अपना हाथ मोड़ती है और बिल्ली को नाले से निकालने के लिए लगभग जमीन पर लेट जाती है. उसके साथ वहां मौजूद अन्य दोस्तों ने भी उसकी इस काम में मदद की. नन्हें जानवर को बचाने की उसकी कोशिश आपका हृदय पिघला देगी.
वीडियो देखें:
This group of friends heard a kitten meowing and noticed it had fallen down a storm drain.
— GoodNewsCorrespondent (@GoodNewsCorres1) August 14, 2022
This is the moment one of the girls was able to rescue the kitten! 👏🏽👏🏽👏🏽 😺❤️🐈 🇧🇷
pic.twitter.com/jORpbCRplB
देखा आपने जैसे ही वो बिल्ली का बच्चा (Kitten) उस लड़की की पकड़ में आता है वो उसको गोदी में लेकर खुशी से झूम जाती है और अन्य लोग भी काफी खुश हो जाते हैं. वीडियो के कैप्शन (Video Caption) में लिखा गया है कि, "दोस्तों के इस समूह ने एक बिल्ली के बच्चे को म्याऊ करते सुना और देखा कि यह एक तूफानी नाले में गिर गया था. यह वह क्षण है जब लड़कियों में से एक बिल्ली के बच्चे को बचाने (Rescue Kitten) में सक्षम थी!" यूजर्स वीडियो देखकर इन लड़कियों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
Watch: बॉयफ्रेंड को गले लगाने के लिए दौड़ी लड़की, फिर अचानक ये हुआ तो वीडियो हो गया वायरल
Watch: पानी पीने की कोशिश करते हाथी के बच्चे का ऐसा मजेदार वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

