Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त बच्ची का बिगड़ा बैलेंस, पुलिसकर्मी ने तुरंत उठाया ऐसा कदम और बचा ली जान
चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना हमेशा से खतरनाक माना जाता है लेकिन लोग जल्दबाजी में ये फैसला लेने से भी कतराते नहीं है और इसी दौरान लोग हादसों के शिकार हो जाते हैं.
आए दिन कुछ न कुछ हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में कुछ लोगों की जान चली जाती है तो कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं. वहीं इन हादसों में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके साथ कुछ अनहोनी होते-होते रह जाती है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रेलवे स्टेशन पर एक अनहोनी होते-होते बच गई.
कई बार ट्रेन चल पड़ती है तो लोग चलती ट्रेन से उतरने या चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हैं. चलती ट्रेन में चढ़ना या उतरना हमेशा से खतरनाक माना जाता है लेकिन लोग जल्दबाजी में ये फैसला लेने से भी कतराते नहीं है और इसी दौरान लोग हादसों के शिकार हो जाते हैं. वहीं अब एक बच्ची चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची है.
View this post on Instagram
मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी घटना होते-होते बची. दरअसल चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त एक बच्ची का पांव फिसल गया और उसका बैलेंस बिगड़ गया. इससे पहले कि कोई अनहोनी होती पुलिसकर्मी प्रमोद पाटिल की सूझबूझ से बच्ची की जान बच गई. अब इस घटना का CCTV वीडियो सामने आया है.
वहीं अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया यूजर्स पुलिसकर्मी के जरिए वक्त पर उठाए गए कदम की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं अपनी जान की परवाह किए बगैर चलती ट्रेन में चढ़ने वालों की भी खूब खिंचाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: एक हाथ न होने के बावजूद शख्स ने नहीं मानी हार, बुलंद हैं हौसले तो कर रहा ये काम
Trending News: असम में बाढ़ से हालात बेकाबू, रेलवे स्टेशन मलबे में तब्दील, खौफनाक है तस्वीरें