Watch Video: जिंदगी में कुछ एडवेंचरस करने का सपना हर इंसान का होता है, लेकिन एडवेंचर करना कोई बच्चों का खेल नहीं. कई लोग दूसरे व्यक्ति की होड़ करके वो सब करने लग जाते हैं जिसे करने की उनकी सामर्थ्य नहीं होती और ऐसे ही लोगों के साथ या तो कुछ अनहोनी घट जाती है या फिर वे हंसी का पात्र बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस लड़की के साथ हुआ. पैराग्लाइडिंग करते समय इस लड़की की हालत खराब हो गई और आसमान में ही चिल्लाने लगी.


यह भी पढ़ें: Trending: एक्स्ट्रा मैरेटियल अफेयर के लिए महिला को सरेआम लगाए गए 100 कोड़े, लड़के को भी मिली सजा


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पैराग्लाइडिंग करते हुए इस लड़की को अचानक डर लगने लगता है और यह जोर जोर से चिल्लाने लगती है. वह अपने गाइड से कहती है कि मुझे नीचे उतारो मुझे डर लग रहा है, मेरी आंखें नहीं खुल रही हैं. गाइड उसे लाख समझाने की कोशिश करता है कि मैडम आपको कुछ नहीं होगा, बिल्कुल भी परेशान न हो. लेकिन वह लड़की फिर भी नहीं मानती.


वह गाइड से कहती है कि भैया में नीचे नहीं देख सकती. मुझे नीचे मत देखने देना. लड़की को डरता देख गाइड भी घबरा जाता है और उससे कहता है कि मैडम कैमरा ऑन है आपकी वीडियो बन रही है, अगर आप ऐसे ही करेंगी तो आपकी वीडियो वायरल हो जाएगी, आपका मजाक उड़ाया जाएगा. गाइड के इतना कहने पर लड़की के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आती है.






इस वीडियो को आईएएस अधिकारी डॉ. एमवी राव ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'पैराग्लाइडिंग अद्भुत चीज है.' वीडियो को अब तक हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है.


 यह भी पढ़ें: Trending: चीन में अचानक लॉकडाउन लगने के बाद 'ब्लाइंड डेट' पर 4 दिन तक फंसी रही महिला, सोशल मीडिया पर शेयर किया अपना अनुभव