Girl Funny Video: आपने नाई की दुकान पर किसी लड़की को दाढ़ी बनवाते शायद ही कभी देखा होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं. यहां तक कि वीडियो सामने आने के बाद लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवाने नजर आ रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की कुर्ती पहने लड़की नाई की दुकान पर बैठी है. लड़की के चेहरे पर फोम लगा दिख रहा है. वहीं, नाई लड़की के चेहरे से दाढ़ी क्लीन कर रहा है. इस वीडियो को एक्स पर अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि संभवत: लड़की रील के लिए ऐसा कर रही हो. हालांकि, ये वीडियो कहां का और कब का है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने फनी रिएक्शन दिए हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कई एक्स यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है. लोग इस वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये सब क्या देखना पड़ रहा है." एक और यूजर ने लिखा, "उस्तरे में रेजर ब्लेड नहीं होगी." एक और यूजर ने फनी रिएक्शन दिया, "बस यही दिन देखना रह गया था."
ये भी पढ़ें-
Viral: 'बेटे को बचाने के लिए चलती ट्रेन से कूदी बहन...', शख्स ने Photo शेयर कर रेलवे से की शिकायत