Watch: वीडियो बनाने के चक्कर में लड़की ने जंगल में लगा दी आग, अब हो रही है आलोचना
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को बनाने वाली लड़की को अब काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है.
आजकल लोग फेमस होने के लिए कई खतरनाक कदम भी उठा लेते हैं. वहीं फिलहाल खुद के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना एक ट्रेंड बन गया है. इन वीडियो को बनाने के चक्कर में भी लोग कई बार गलत कदम उठा लेते हैं. इन कदमों के कारण कई बार लोगों की जान जाते हुए भी देखा गया है तो कई बार इसके गंभीर परिणाम भी उठाने पड़े हैं.
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को बनाने वाली लड़की को अब काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है. दरअसल, लड़की ने वीडियो बनाने के चक्कर में जंगल में आग लगा दी थी. आग फैलने के कारण काफी नुकसान भी हुआ.
देखें वीडियो---
This is a disturbing & disastrous trend on Tik Tok! Young people desperate 4 followers are setting fire to our forests during this hot & dry season! In Australia it is lifetime imprisonment for those who start wildfires. We need to introduce similar legislation @WildlifeBoard pic.twitter.com/RGMXnbG9f1
— Rina S Khan Satti (@rinasaeed) May 17, 2022
पाकिस्तान की सोशल मीडिया स्टार हुमैरा असगर को इन दिनों एक TikTok वीडियो के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. असगर ने जो वीडियो पोस्ट की है, उसमें वो जंगल में लगी आग के सामने चलती दिखाई दे रही हैं. साथ ही वीडियो में पीछे गाना भी बज रहा है.
View this post on Instagram
हालांकि पुलिस ने इस मामले में एक्शन भी लिया. पुलिस ने एबटाबाद शहर में एक शख्स को जानबूझकर जंगल में आग लगाने के लिए गिरफ्तार किया था. वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार हुमैरा की इस हरकत का विरोध करते नजर आए हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: दुकान में बाइक के साथ घुसा शख्स, ऐसा एक्सीडेंट पहले नहीं देखा होगा
Viral Video: बारिश में चूहे को मिला चप्पल का सहारा, जान बचाने के लिए किया कुछ ऐसा