Video: इसे पकड़कर जेल में डालो...पुलिस चौकी के सामने लड़की ने बनाई रील तो भड़ गए यूजर्स- वीडियो हो रहा वायरल
Viral video: एक लड़की बीच सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही में रील बनाती हुई दिख रही है. वायरल वीडियो में एक लड़की पुलिस थाना कोतवाली उन्नाव के सामने एक गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है.
Trending Video: आजकल युवाओं में वायरल होने का क्रेज काफी ज्यादा हो गया है, जिसके चलते वे अपनी और दूसरों की जान तक को आफत में डाल देते हैं. कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल होते रहते हैं, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाते होंगे. कई सारे वीडियो में तो रील बनाते हुए लोगों की जान तक चली जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की बीच सड़क पर वाहनों की आवाजाही के बीच रील बना रही है. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने लड़की को आड़े हाथों लिया है.
कोतवाली थाने के सामने रील बनाती दिखी लड़की
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बीच सड़क पर वाहनों की आवाजाही में रील बनाती हुई दिख रही है. वायरल वीडियो में एक लड़की पुलिस थाना कोतवाली उन्नाव के सामने एक बिहारी गाने पर डांस करती हुई दिखाई दे रही है. ऐसे में यह बेहद खतरनाक हो सकता था, इसमें लड़की किसी भी वाहन से टकरा सकती थी, इससे लड़की की जान को भी खतरा हो सकता था और वाहन वाले की जान पर भी बन सकती थी. मामला उन्नाव का है. हैरत की बात ये है कि लड़की पुलिस कोतवाली के सामने खड़े होकर रील बना रही है. वीडियो वायरल होने के बाद सीओ सिटी सोनम सिंह ने वीडियो को संज्ञान में लिया है. इसके बाद पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है.
देखें वीडियो
"UP:उन्नाव में लड़कियों पर चढ़ा रील बनाने
— Manish Yadav (@ManishY78062388) May 18, 2024
का खुमार"#कमर_करे_लच_लच_गाने_पर।
वायरल वीडियो गांधी नगर का बताया जा रहा#यूपी पुलिस की नाक के नीचे नहीं बल्कि कोतवाली के समाने बनाई रील!#कोतवाली के सामने रील बनाते नजर आयी युवती,ये रील नही एंटी रोमियो स्क्वाड को चुनौती! @unnaopolice pic.twitter.com/AKYUyM8qem
वीडियो को कई पत्रकारों के अलावा Manish Yadav नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है, तो वहीं कई सारे यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...रील के वायरस के लिए भी एक वैक्सीन आनी चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...इसी बहाने ये लड़की फेमस होकर पैसे कमाने लगेगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लड़की की वीडियो को तुरंत संज्ञान में लेकर इसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए. इससे पहले भी ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिन्हें लेकर कई बार इस बारे बहस छिड़ चुकी है कि रील के वायरस पर आखिर कब लगाम लगेगी.
यह भी पढ़ें: Video: पहले ट्रक खड़ा था, फिर अचानक बाइक पर चढ़ गया... कार भी आई चपेट में! देखें वीडियो