Baseball Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए और वायरल हो जाए इस बात का अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है. अक्सर यूजर्स ऐसे वीडियो की तलाश में रहते हैं जो फनी होने के साथ ही काफी मनोरंजक भी होते हैं. ऐसे में उनकी तलाश पूरी होने पर वह अपने पसंदीदा वीडियो को दोस्तों संग शेयर करते देखे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही प्यारा और फनी वीडियो सामने आया है. जिसे देख यूजर्स दंग रह गए हैं और यूजर्स इस वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो रहे हैं.


हमारे देश में अक्सर बच्चों को क्रिकेट के लिए पागल देखा जाता है. मैदान से लेकर गली-मोहल्ले तक में बच्चे क्रिकेट खेलते नजर आते हैं. वहीं विदेशों में क्रिकेट से मिलते-जुलते खेल बेसबॉल को काफी पसंद किया जाता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जिसमें छोटे बच्चों को मैदान पर बेसबॉल खेलते देखा गया. जिस दौरान एक बेहतरीन शॉट खेलने के बाद एक बच्ची हैरतअंगेज करतब दिखाती नजर आ रही है.






करतब दिखा रही बच्ची


वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया के ज्यादातर प्लेटफॉर्म पर यूजर्स लगातार शेयर कर रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को @buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में मैदान पर एक छोटी बच्ची को सिर पर बेसबॉल कैप और नीले रंग की जर्सी में देखा जा रहा है. जो की स्टैंड पर रखी गेंद को जोरदार शॉट मारकर रन के लिए भागती है. इसके साथ ही वह भागते समय जमीन पर हाथों को रख पलटते हुए करतब करती नजर आती है.


वीडियो को मिले 6 मिलियन व्यूज


वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स की आवाज को सुना जा सकता है जो कहता है कि बच्ची ने यह दोबारा किया है. फिलहाल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. हर कोई बच्ची के हैरतअंगेज करतब से खुश और हैरान दोनों ही नजर आ रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खबर लिखे जाने तक 6.4 मिलियन तकरीबन 64 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 60 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक कर बच्ची के हैरतअंगेज कारनामे की सराहना की है.


यह भी पढ़ेंः विशालकाय मगरमच्छ ने अचानक किया हारवेस्टर मशीन पर हमला, होश उड़ा देगा वीडियो