जॉनिया रे जॉनिया...नहीं सुना होगा ऐसा 'जॉनी-जॉनी', लड़की का भोजपुरी अंदाज देख आप भी हो जाएंगे फैन; वीडियो वायरल
हारमोनियम पर बैठी लड़की भोजपुरी जुबान पर इस गाने को गा रही है, जिसके बोल हैं जॉनिया रे...जॉनिया, हां बाबू जी. चीनी खइले बाड़ी न बाबू जी. झूठ मत बोलिए, न बाबू जी....

Trending Video: बचपन में लगभग हर बच्चे ने 'जॉनी जॉनी यस पापा' वाली पोएम तो जरूर सुनी होगी. यह पोएम हर बच्चे की जुबान पर होती थी और इसे मजे-मजे में सुनाया भी जाता था. जब भी घर में कोई मेहमान आता था तो बच्चों से सबसे पहले जॉनी-जॉनी यस पापा वाली पोएम की फरमाइश होती थी. सोशल मीडिया पर इस पोएम के भोजपुरी वर्जन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटी लड़की हारमोनियम पर बैठी 'जॉनी-जॉनी यस पापा' वाली पोएम गा रही है, लेकिन इसके भोजपुर वर्जन में. बच्ची की जुबान से भोजपुरी सुनकर यूजर्स भी लोटपोट हो गए हैं और तरह-तरह के कमेंट करने में लगे हैं. बच्ची की जुबान से यह गाना सुनकर आप भी उसकी तारीफ किए बिना नहीं रुकेंगे.
जब शुरू हुआ जॉनिया रे...जॉनिया
वायरल वीडियो में एक छोटी बच्ची जिसका नाम एशिनी मिश्रा बताया जा रहा है, उसने इंग्लिश की जानी-मानी पोएम जॉनी-जॉनी यस पापा गाकर महफिल लूट ली है. उसने इस पोएम का भोजपुरी वर्जन तैयार किया है. हारमोनियम पर बैठी लड़की भोजपुरी जुबान पर इस गाने को गा रही है, जिसके बोल हैं जॉनिया रे...जॉनिया, हां बाबू जी. चीनी खइले बाड़ी न बाबू जी. झूठ मत बोलिए, न बाबू जी....
View this post on Instagram
यूजर्स ने जमकर लुटाया प्यार
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म useless._.balak हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक 60,461 लोगों ने लाइक किया है तो इस पर हजारों लोगों ने कमेंट भी किया है. इस वीडियो पर यूजर्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई इस उम्र में उल्टी चप्पल पहनकर घूमती थी और ये इतनी टैलेंटेड कैसे है. एक अन्य यूजर ने लिखा, गाने में वाइब तो है. वहीं एक अन्य यूजर ने तो नए गाने की फरमाइश करते हुए लिखा कि 'एक मोटा हाथी' का भी भोजपुरी वर्जन बनाया जाए.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

