महिला ने ऐसे अंदाज में गाया टिप-टिप बरसा पानी... सुनकर पाकिस्तान के तारिक फतह भी बोले दिए- कोई मुझे गोली मार दो
Viral Video: हाल ही में पाकिस्तान मूल के पत्रकार तारिक फतह ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें एक युवती को गाना गाते देख उन्होंने खुद को गोली मारने की बात कही है.
Shocking Viral Video: कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल होने की काफी ज्यादा जल्दी नजर आ रही है. जिसके कारण वह कुछ भी करते नजर आ जाते हैं. जिनकी हरकतों को देख सोशल मीडिया यूजर्स अपना माथा पीटने लगते हैं. हाल ही में ऐसा ही कुछ पाकिस्तान मूल के कनाडाई लेखक और पत्रकार तारिक फतह के साथ हुआ है. जो एक युवती का गाना सुनकर इतने परेशान हो गए हैं कि खुद को गोली मारने की बात कर रहे हैं.
दरअसल पाकिस्तान मूल के पत्रकार तारिक फतह अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर वह अपने किए गए ट्वीट को लेकर चर्चा में बन गए हैं. फिलहाल उनके इस वीडियो में एक युवती को गाना गाते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह एक बॉलीवुड सॉन्ग गाने की कोशिश करती है. जिसे वह बेहद गंदे तरीके से गाती है. जिसे सुनकर तारिक फतह ने खुद को गाली मारने की गुजारिश की है.
Oh please... Someone, anyone, just shoot me dead. I want to get off this flat earth where the Sun sets in a puddle of mud. pic.twitter.com/xfFhhPZ3Eo
— Tarek Fatah (@TarekFatah) February 16, 2023
टिप-टिप बरसा पानी गाना गा रही युवती
वीडियो को तारिक फतह ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक युवती को स्टूडियो में माइक के आगे देखा जा रहा है. इस दौरान अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा के हिट सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' को गाने की कोशिश करती है. इस दौरान उसके सुर और ताल सही नहीं बैठते हैं. इसके अलावा उसकी गायकी को सुन सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने कानों को बंद करते देखे जा रहे हैं.
वीडियो हुई वायरल
फिलहाल वीडियो को शेयर करने के साथ ही तारिक फतह ने कैप्शन में लिखा 'ओह प्लीज... कोई, कोई भी, बस मुझे गोली मार डालो'. वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 2 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वहीं बड़ी तादाद में यूजर्स कमेंट करते हुए अपने हैरतअंगेज रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: बच्चियों का ऐसा डांस बहुत कम देखने को मिलता है...