Trending Video: दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है. लोग रेसलिंग और दंगल लाइव देखने के लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन आज हम आपको दंगल के ऐसे अड्डे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप लाइव दंगल का मजा केवल 10-50 रुपये में ले सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं दिल्ली मेट्रो की. एक ओलंपिक पेरिस में हो रहा है तो दूसरा भारत में 12 महीने ही चालू रहता है. मेट्रो से एक बार फिर तू तू मैं मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की एक लड़के से बुरी तरह बहस करती दिख रही है. इस दौरान वह लड़के को चांटा तक मार देती है. आइए आपको बताते हैं इस मेट्रो दंगल के बारे में जो कि कभी नहीं रुकता.
लड़की होने का फायदा मत उठा
मेट्रो दौड़ रही है और साथ में तमाशे का सबब भी बनी हुई है. वायरल वीडियो में एक लड़की, लड़के के ऊपर बुरी तरह से चिल्लाती दिख रही है. देखने से मालूम हो रहा है कि झगड़ा सीट को लेकर है. लड़की उस लड़के से बोल रही है कि बहुत देखे तेरे जैसे. लड़की को पता नहीं किस बात का बुरा लगा हुआ है और वो लड़के को सुनाए जा रही है. इतने में लड़के की इंतेहा हो जाती है और वो लड़की पर हाथ लेकर दौड़ता है, तभी लड़की की मां लड़के का हाथ पकड़ लेती है. इसके बाद लड़का बोलता है कि लड़की होने का फायदा मत उठा, और लड़की के छोटे कपड़ों को लेकर कमेंट कर देता है. इसके बाद शुरू होता है असली दंगल.
देखें वीडियो
पड़ गया जोरदार थप्पड़
लड़के का छोटे कपड़ों को लेकर किया हुआ कमेंट लड़की को इतना चुभ जाता है कि वह उसे गंदी नाली का कीड़ा तक कह देती है. इस दौरान लड़के को लड़की की तरफ से जोरदार थप्पड़ भी रसीद किया जाता है. थप्पड़ मारने के बाद लड़की कहती है कि किसी भी लड़की से उलझने से पहले ये थप्पड़ जरूर याद कर लेना. तुझे थप्पड़ मारकर मेरे कलेजे को ठंडक पड़ गई.
जमकर हुई बहस
लड़की का स्टेशन आने को होता है और वो मेट्रो के दरवाजे पर खड़ी होकर लड़के से उलझ रही होती है, इस दौरान लड़की उस लड़के को बुरी तरह से लताड़ ही रही होती है कि भैया के पास कुछ बचता नहीं है कहने को तो भैया दीदी के कपड़ो पर कमेंट कर देते हैं. भैया बोलते हैं कि छोटे कपड़े पहनकर मेट्रो में घूम रही है, तभी मेट्रो में लोग हूंटिंग करने लग जाते हैं. इस पर लड़की बोलती है, बेशर्म और कुछ बचा हो तो बोल दे. यह भी बोल दे कि पेट दिखा रही है.
अब जेंडर एक्सचेंज करो फिर देखो, यूजर्स का फूटा गुस्सा
दिल्ली मेट्रो के इस वायरल वीडियो को Gharke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया है, जिसे अब तक 7 लाख 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा भी इस कांड को लेकर फूटा है जिसे वो कमेंट में जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब आप जेंडर बदल दो, फिर देखो चांटा मारने पर लड़का अब तक जेल में होता. एक और यूजर ने लिखा...लड़की पूरी तरह से गलत है, यह बस लड़की होने का फायदा उठा रही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो रोज का हो गया है, हम सब इससे थक चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Video: लोको पायलट का धर्म संकट, बरसात में केबिन से टपकते पानी में ट्रेन संभालें या छाता?