Trending Girl Dance Video: स्कूल में खाली समय मिलते ही स्टूडेंट्स अपने दोस्तों के साथ एंजॉय करते अक्सर वीडियो में देखे जाते हैं. ये खाली समय कुछ लोग बातचीत करके, गाना गाकर या कुछ लोग डांस करके बिताना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें क्लासरूम में एक लड़की टीचर्स डे सेलिब्रेशन के दौरान डांस करती दिख रही है.


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Video) में ये लड़की बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ के चर्चित डांस आइटम नंबर 'चिकनी चमेली' पर थिरकती नजर आ रही है जबकि क्लास में मौजूद अन्य छात्र उसके डांस पर जमकर तालियां बजा रहे होते हैं. स्कूल की यूनिफॉर्म और मास्क पहने ये लड़की अपने जोरदार बॉलीवुड स्टेप्स और कदमों के साथ मस्ती से गाने पर थिरकती है. बैकग्राउंड में क्लास में मौजूद लड़कों को हूटिंग करते और  लड़की के डांस को रिकॉर्ड करते देखा जा सकता है.


वीडियो देखिए






वायरल हुआ लड़की का डांस वीडियो


इस डांस वीडियो को "funtaap" नाम के पेज पर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है.  इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि लाखों व्यूज मिलने के बाद ये वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के बारे में ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये वीडियो कहां कैप्चर किया क्या है. हालांकि, यूनिफॉर्म पहले डांस करती लडकी के वीडियो (Girl Dance Video) को देखकर साफ पता चलता है कि ये वीडियो किसी स्कूल के अंदर शूट किया गया है.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: काली साड़ी में लड़कियों ने ढाया कहर, Sapna Chaudhry के गाने पर जमकर लगाए ठुमके


Video: शादी की खुशी में झूम उठी दुल्हनियां, स्टेज पर ही कर डाला ताबड़तोड़ डांस