Girl Viral Video: ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन कराने के लिए हर दिन नई नई तरकीबें आजमाती है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग बीच सड़क पर लापरवाही करते नजर आते हैं. लोग यातायात नियमों को तोड़ते और खुलेआम ट्रैफिक रूल्स की अनदेखी करते भी दिखते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लड़की स्कूटी पर स्टंट करते नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी फनी लग रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में लड़की के स्कूटी चलाने की स्टाइल को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. लड़की बीच रोड पर बिना हेलमेट के दोनों हाथ छोड़कर स्कूटी चलाती नजर आ रही है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, 'निडर स्कूटर दीदी अपनी किस्मत के साथ क्लेश को सड़क पर ले जाते हुए.' सिर्फ 18 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक लगभग दो मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया है. आप भी देखें ये वीडियो.
वायरल वीडियो पर लोगों ने यूं किया रिएक्ट
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'पुलिस को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए.' एक और यूजर ने लिखा, 'ब्रेक तो पैर से ही लगाना है, हाथ से क्या होगा.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'अभी 5 हजार रुपये का चालान भरना पड़ेगा.'
ये भी पढ़ें-