Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई वीडियो वायरल हैं, जिसमें लोग मेट्रो के अंदर अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक और वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक लड़की मेट्रो प्लेटफॉर्म पर फोटोशूट कराते नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख कई यूजर्स भड़क गए. इस वीडियो पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब दिल्ली मेट्रो से इस तरह का वीडियो सामने आया हो. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की मेट्रो प्लेटफॉर्म पर फोटोशूट कराते नजर आ रही है. लड़की स्टाइलिश लुक में दिख रही है. वहीं, मेट्रो में मौजूद लोग उसे देख रहे हैं. यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @nanndita23 नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, नंदिता के हैंडल पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जिसमें वह दिल्ली मेट्रो में फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी भड़ास निकाली है.






 


वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सरोजनी के कपड़े 200 वाले." एक और यूजर ने लिखा, 'इस वीडियो को कोई नहीं देख रहा है.' वहीं, एक यूजर ने कहा, 'कोई और काम नहीं है क्या?' यह वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.


ये भी पढ़ें-


Video: प्री वेडिंग फोटोशूट के दौरान आ गया सांप, कपल ने डर के मारे कर दी ऐसी हरकत, फिर जो हुआ...