क्या आप आंखें खोलकर छींक सकते हैं? अधिकतर लोग यही कहेंगे कि ऐसा करना पॉसिबल नहीं है. क्योंकि छींकते वक्त आंखें अपने आप बंद हो जाती हैं और ऐसा होना भी जरूरी है, ताकि मुंह और नाक से निकलने वाले बैक्टीरिया आंखों में ना चले जाएं. हालांकि क्या आपने कभी ये चैलेंज लेने के बारे में सोचा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की ने आंखें खोलकर छींकने का चैलेंज लिया है. वैसे तो आमतौर पर लोग ऐसा कर नहीं पाते. हालांकि अब देखना यह होगा कि क्या लड़की अपना ये चैलेंज पूरा कर पाई या नहीं.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की आंखें खोलकर छींकने का चैलेंज लेती है. वो एक पेन को अपनी नाक में डालकर खुजलाने की कोशिश करती है. ताकि नाक में इरिटेशन पैदा हो और छींक आ जाए. जैसे ही वो पेन डालकर खुजलाती है, ठीक तभी उसे जोर की छींक आ जाती है. छींक आने पर लड़की की आंखें बंद तो नहीं होती, लेकिन पलकें हिल जरूर जाती हैं. 


आंखों में आ गए आंसू 


वीडियो में यह साफ-साफ देखा जा सकता है कि आंखें खोलकर छींकने के लिए लड़की को काफी जोर लगाना पड़ा. इस चैलेंज को लेने के बाद उसकी आंखों में आंसू भी आ गए. हालांकि ऐसा करने के बाद उसकी सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा. छींकने के बाद लड़की हंसती नजर आई. उसने इंस्टाग्राम पर अपनी ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मैंने कर दिखाया'. 



यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स


लड़की की इस वीडियो पर कई यूजर्स ने भी फनी रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लड़की ने ऐसा करने खुद को मारने की कोशिश की है.' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर आप आंखें खोलकर छींकेंगी तो आपकी आंखें बाहर निकल आएंगी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अगर मैं कभी उदास फील करूंगा तो ये वीडियो ढूंढ लूंगा.'


ये भी पढ़ें: महिला ने 'एलियन' जैसे बच्चे को दिया जन्म, डॉक्टर्स के भी उड़ गए होश, देखें VIDEO