Fashion Video: फैशन के इस दौर में लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. खासकर महिलाएं फैशन एक्सपेरिमेंट्स करती ही रहती हैं. सोशल मीडिया पर एक्सपेरिमेंट का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में  हेयर स्ट्रेटनिंग का अनोखा तरीका देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में लड़की अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए अनोखे तरीके को अपना रही है, जिसके देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. यहां तक कि कुछ महिलाओं को अपनी गलती की याद भी आ रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक लड़की गोल्डन कलर का अनारकली सूट पहने दिख रही है. वह पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रही है. लड़की अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए स्ट्रेटनर की जगह कपड़े प्रेस करने वाले आयरन का इस्तेमाल कर रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक हाथ में नीले रंग का कपड़ा और दूसरे हाथ में आयरन लिए बालों को स्ट्रेट कर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अब तक 3 मिलियन से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.








वीडियो देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा करते हुए मैंने अपने बाल जला लिए थे.' एक और यूजर ने लिखा, 'मेरी वाइफ भी ऐसा ही करती है.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'आज तक ये सब ड्रामा ना करने के घमंड है.'


ये भी पढ़ें-


Watch: 'शरीर शुद्ध हो गया...', BHU के पूर्व प्रोफेसर ने खेली गोबर की होली, वीडियो वायरल