एग्जाम हॉल में चीटिंग करने से रोकना टीचर्स का काम होता है. लेकिन कई बार छात्रों को शिक्षकों की ये बात पसंद नहीं आती है और वे अपने मन की करना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की कई लोगों के बीच शख्स को पीटते नजर आ रही है. वीडियो देखकर लग रहा है कि ये घटना एग्जाम हॉल की है. वह शिक्षक पर कई बार हमले करते देखी जा सकती है. इसके बाद लड़की उसे धक्का देकर नीचे गिरा देती है. बताया जा रहा है कि टीचर ने उसे एग्जाम हॉल में चीटिंग करने से रोका था, जिसके बाद वह भड़क गई और टीचर को पीटने लगी. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास मौजूद लोग कह रहे हैं कि पुलिस को फोन करो. बताया जा रहा है कि ये वीडियो हाल के दिनों का ही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो बिहार के तिलका मांझी यूनिवर्सिटी का है. वो निरीक्षक लड़की को चीटिंग करने से रोकता है कि तो वो उग्र हो जाती है और उसे पीटने लगती है. वहीं, एग्जाम हॉल में बैठे बाकी छात्र उसे देखने लगते हैं. लेकिन लड़की टीचर पर प्रहार करना जारी रखती है.






लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अभी तक 1.70 लाख से अधिक लोगों ने देखा है. वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ' बिहार में चीटिंग मान्य है.' एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे होगा बिहार का विकास.'


ये भी पढ़ें-


दीवार पर जैकेट टांगकर भूल गया शख्स, महीनों बाद पहनने के लिए उठाया, तो नजारा देखकर उड़ गए होश, देखें VIDEO