Stunt Viral Video: आजकल रील्स और वीडियो बनाने के चक्कर में लोग बड़े से बड़ा खतरा उठाने के लिए भी तैयार हो जाते हैं. फिर चाहे वो खतरा पुलिस, कोर्ट-कचहरी या मौत का ही क्यों न हो. ऐसी कई घटनाएं देखने को मिली हैं, जिनमें वीडियो बनाने की लत ने लोगों का मौत तक से सामना करवा दिया. आपने भी सोशल मीडिया पर ऐसी तमाम हैरतअंगेज वीडियोज़ जरूर देखी होंगी. लेकिन फिर भी लोग कुछ लाइक्स के लिए जिंदगी को रिस्क मे डालना नहीं छोड़ते.


अब इंटरनेट पर ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़की स्कूटी पर से छलांग लगाती हुई नजर आ रही है. लड़की ने यह करतब साड़ी पहनकर दिखाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ने सबसे पहले आंखों पर पट्टी बांध ली. फिर स्कूटी की पिछली सीट के किनारे पर जाकर खड़ी हो गई और हवा में उछलकर बैक फ्लिप लगा दी. लड़की फ्लिप लगाकर जमीन पर सीधी खड़ी होना चाह रही थी. हालांकि बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो नीचे गिर गई.



यूजर्स ने किए हेट कमेंट्स 


इस पूरे करतब को देखने के लिए पास से गुजर रही एक लड़की ने अपनी स्कूटी तक रोक दी. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. जबकि 5 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. कई यूजर्स ने हेट कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये साड़ी पहनकर किया गया फालतू का नाटक है'. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'सिर्फ लाइक्स के लिए रिस्क लेना पागलपन है'. कुछ ऐसे भी यूजर्स थे, जिन्हें लड़की का ये करतब बहुत पसंद आया.


ये भी पढ़ें: नशे में धुत शख्स ने अपनी कार-लैपटॉप और मोबाइल अनजान व्यक्ति को सौंपा, खुद मेट्रो से गया घर, सुबह नींद से जागा तो उड़ गए होश