हाथी के सामने स्टाइल मार रही थी लड़की, गजराज ने उठाकर पटक दिया, देखें Funny Video
Trending Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी खाने में व्यस्त था. इतने में एक लड़की वहां आती है. गजराज को लड़की का अंदाज पसंद नहीं आता है और वह अगले ही पल गुस्सा हो जाता है.
![हाथी के सामने स्टाइल मार रही थी लड़की, गजराज ने उठाकर पटक दिया, देखें Funny Video girl was posing infront of elephant picked her up and threw watch funny video हाथी के सामने स्टाइल मार रही थी लड़की, गजराज ने उठाकर पटक दिया, देखें Funny Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/01/13393fc96dc423cd9dc53e58b44a04c91709278969506208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: कहा जाता है कि अगर आप जानवरों को परेशान करेंगे तो वो भी अपना जवाब देंगे. हाथियों को वैसे तो बेहद शांत स्वभाव का जानवर माना जाता है लेकिन जब वह गुस्से में होते हैं तो वह रौद्र रूप भी ले सकते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़की हाथी के सामने स्टाइल मारने लगती है. लेकिन ये देखकर हाथी भड़क गया और फिर जो कुछ भी हुआ उसे देखकर लोग भी हैरान रह गए.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी खाने में व्यस्त था. इतने में एक लड़की वहां आती है. गजराज को लड़की का अंदाज पसंद नहीं आता है और वह अगले ही पल गुस्सा हो जाता है. लड़की जब उसके बेहद करीब आ जाती है तो हाथी सूंड से उसे धक्का देकर जमीन पर पटक देता है. हमला इतना जोरदार होता है कि लड़की काफी दूर जाकर गिरती है. इसके बाद लड़की वहां से भागने पर मजबूर हो जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं और अपने अपने तरीके से रिएक्शन भी दे रहे हैं.
Girl tries to make friends with an elephant and finds out pic.twitter.com/DD5jGR6qjk
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) February 21, 2024
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
इस वीडियो को एक्स पर @PicturesFoIder से शेयर किया गया है, जिसे दो करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'जानवरों को परेशान करने का नतीजा.' एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद फनी वीडियो.' वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'जानवर जब गुस्से में होते हैं तो यही होता है.'
ये भी पढ़ें-
Video: कभी खाई है Pink कलर की Barbie Biryani? महिला का कारनामा देखकर घूम जाएगा दिमाग!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)