Turkey Earthquake Trending Video: तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को तड़के आए भयंकर भूकंप से जान-माल दोनों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस तबाही में मरने वालों की संख्या 4,400 को पार कर चुकी है. सोशल मीडिया पर जितने भी वीडियो सामने आएं हैं, उनमें चारों तरफ़ सिर्फ औऱ सिर्फ मलबों का पहाड़ ही देखा जा सकता है. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है और लगातार मरने वालों की संख्या में इजाफा भी हो रहा है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. ऐसे में एक सुखद वीडियो सामने आया है, जिसमें 12 घंटे से अधिक समय के बाद एक युवा लड़की को मलबे से जिंदा निकाला गया है, जबकि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हजारों लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं.  


ट्विटर पेज Goodable ने ये वीडियो शेयर किया है जिसमें  बचाव अभियान के दौरान एक युवा लड़की को मलबे से जिंदा निकाला जा रहा है. ये लड़की हैरान और स्तब्ध दिखती है, इतना ही नहीं ही ये लड़की किसी भी भारी चोट से चमत्कारिक ढंग बच गई.


वीडियो देखिए:






यूजर्स ने बताया इसे चमत्कार


वीडियो में आपने देखा कि बचाव दल के लोग इस लड़की को तुरंत बाहर निकालते हैं और इलाज के लिए भेज देते हैं. वीडियो शेयर करते समय कैप्शन में लिखा है कि, "तुर्की में भूकंप के 12 घंटे से भी अधिक समय बाद इन बचावकर्मियों ने मलबे से एक युवा लड़की को जिंदा निकाला." वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि, "दुखद समय में भी चमत्कार होते हैं." दूसरे यूजर ने कहा, "जो कोई भी किसी की जान बचाता है, वह पूरी दुनिया को बचाता है, इन सभी का आभार"


ये भी पढ़ें:


Turkey Earthquake: महज चंद सेकंड्स में मलबा बन गई कई बिल्डिंग्स...