Viral Video: मां ने देसी स्टाइल में छुड़ाया बेटी के प्यार का नशा, रंगे हाथ पकड़ा और कर दी जबरदस्त धुनाई, देखें मजेदार वीडियो
Funny Video: इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की फोन पर अपने बॉयफ्रेंड से छुपकर बात कर रही होती है. अचानक उसकी मां वहां आ जाती है. लड़की की मां पूछती है, कि किससे बात कर रही है, कौन है ये बाबू.
Girlfriend Boyfriend Funny Video: कहा जाता है कि प्यार करने वाले लोग दुनिया से नहीं डरते. लेकिन मां-बाप से अक्सर बच्चे कुछ छुपा नहीं पाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक मम्मी देसी स्टाइल में बेटी के प्यार का बुखार उतारते नजर आ रही है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, यूजर्स इसपर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की फोन पर अपने बॉयफ्रेंड से छुपकर बात कर रही होती है. अचानक उसकी मां वहां आ जाती है. लड़की की मां पूछती है, कि किससे बात कर रही है, कौन है ये बाबू. लड़की इसपर कुछ बता नहीं पाती है. इसके बाद मम्मी उसकी जमकर धुनाई कर देती है और कहती है, ‘खाना नहीं खाना है, बाबू बनना है'. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सौरभ मिश्रा नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर कैप्शन देते हुए लिखा है, इसके साथ तो सच में रियल वाला ‘मोये मोये' हो गया. वीडियो पर लोग अब जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
इसके साथ तो सच मे रियल वाला "मोये मोये" हो गया😝😝😝 pic.twitter.com/S8vf0OegEq
— Saurabh Misra (@saurmisra) December 5, 2023
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये तो सबके साथ हो ही जाता होगा.' एक और यूजर ने लिखा, ' ज्यादातर घरों में यही होता.' वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'बेहद मजेदार वीडियो.'
ये भी पढ़ें-