Viral Video: देशभर में सरकार भले ही साक्षरता अभियान (Literacy Campaign) के तहत सभी को साक्षर बनाने की पहल करती देखी जाती है. इन सभी के विपरीत देश में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो गरीबी के कारण अपने बच्चों को स्कूलों (School) तक नहीं पहुंच पाते हैं. ऐसे में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें एक युवती को फ्लाईओवर के नीचे कुछ गरीब बच्चों को पढ़ाते देखा जा रहा है.  


दरअसल सोशल मीडिया पर कभी-कभी हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो यूजर्स का दिल जीत लेते हैं. उन्हीं में से एक वीडियो में इन दिनों एक युवती भी नजर आ रही है. जो गरीबी के कारण स्कूल नहीं जा सकते वाले बच्चों को पढ़ाते देखी जा रही है. जिसका वीडियो देख यूजर्स लगातार उसकी सराहना करते नजर आ रहे हैं.






सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो को 'ज़िन्दगी गुलज़ार है' नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. इसमें सड़क किनारे वाहनों की भीड़ देखी जा रही है. इनके शोर-शराबे के बीच एक युवती उम्मीद की किरण जगाए नजर आती है. जो की सड़कों पर आवारा फिरने वाले गरीब बच्चों को पढ़ाते और उन्हें शिक्षित करते देखी जा रही है.


फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही है. यहीं कारण है कि यह तेजी से वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 66 हजार से ज्यादा व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार युवती की सराहना करते देखे जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें-
Video: पुलिस ने चालान काटा तो अजीबोगरीब हरकतें करने लगा लड़का