लड़की बता रही थी 10 साल की रिलेशनशिप का राज, वीडियो देखने के बाद लोग बोले 'लड़के पर हुआ है मानसिक अत्याचार'
Video:वायरल हो रहे इस वीडियो में गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के साथ 10 साल के रिश्ते के बारे में बात कर रही थी. बता रही थी दोनों कैसे 10 साल से साथ है. इसी बीच होता है कुछ ऐसा, रह जाता है हर कोई हैरान.
![लड़की बता रही थी 10 साल की रिलेशनशिप का राज, वीडियो देखने के बाद लोग बोले 'लड़के पर हुआ है मानसिक अत्याचार' girl was telling secrets behind her 10 years relationship netizens reacted hilariously after seeing video लड़की बता रही थी 10 साल की रिलेशनशिप का राज, वीडियो देखने के बाद लोग बोले 'लड़के पर हुआ है मानसिक अत्याचार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/01/2901b78172ec36d7312ba87d9058b8641706778655062907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Couple Video: आज के दौर में लोगों के रिश्ते बेहद कम वक्त तक चलते हैं. इसके पीछे क्या वजह है कोई नहीं बता सकता. लेकिन कुछ लोगों के रिश्ते होते हैं जो सालों साल चलते हैं. इसके पीछे क्या वजह है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की खुद बता रही है कि उसका रिश्ता 10 साल से किस तरह चलता आ रहा है. इस वीडियो में लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ खड़ी हुई नजर आ रही है. और वह अपने 10 साल के रिश्ते की मजबूती के राज बता रही है. इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि लोग कहने लगते हैं लड़के पर मानसिक अत्याचार हुआ है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
गर्लफ्रेंड बोल रही थी, बीच में बॉयफ्रेंड बोला तो डांट दिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की और उसका बॉयफ्रेंड नजर आ रहा है. इस वीडियो में लड़की कहती हुई सुनाई देती है 10 साल हो गए हैं हमारे रिलेशनशिप को.' इसके बाद वह लड़के को देख के कहती है, 'क्यों बेबी.' इसके बाद वह कहती है 'लोग आज भी पूछते हैं कि 10 साल रिलेशनशिप में कैसे निभा लिया भाई तो बस मैं..' इसके बाद बॉयफ्रेंड कहने लगता है 'मैं बोलता हूं.' तुरंत ही लड़की उसे डांट देती है और कहती है 'मैं बोल रही हूं ना, मेरा सेंटेन्स पूरा नहीं हुआ बीच मैं बोलना है.' यह सुनने के बाद लड़का चुप हो जाता है. इसके बाद लड़की आगे बात करते हुए कहती है ' तो बस निभ जाती है बंदा सही मिल जाता है तो.' इसके बाद लड़की अपने बॉयफ्रेंड के गाल पर हाथ रखकर उसे पूछती है ' क्यों बेबी?' लड़का हां में सिर हिला देता है.' सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
'लड़के पर हुआ है अत्याचार'
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को @sarcasticschool_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 5 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' बंदे पर 10 साल मानसिक अत्याचार हुआ है.' एक और यूजर ने लिखा है ' मुझे लड़के की आंखों में दर्द दिख रहा है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'चश्मे के पीछे अपने आंसू छुपा रहा है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)