लोगों को फेमस होने का ऐसा भूत सवार है कि बस कुछ भी करके लोग दुनिया की नजरों में बने रहना चाहते हैं. आपने अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरीके से अटेंशन पाते देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी लड़की को टॉवल लपेटकर सड़कों पर घूमते देखा? या इस हालत में देखा कि वह केवल तौलिया लपेटकर इंडिया गेट की सैर करने निकल पड़े? जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की दिल्ली के इंडिया गेट पर सिर्फ तौलिए में निकल आई है, जिसके बाद इंटरनेट पर बवाल सा मच गया है. यूजर्स ने लड़की को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
टॉवल लपेटकर इंडिया गेट घूमने निकली लड़की
वायरल हो रहे वीडियो में आप रील बनाने के भूत को एक लड़की के सिर पर इस तरह से सवार होते देखेंगे कि आपको भी समझ नहीं आएगा कि हंसे या फिर अफसोस करें. दरअसल, फेमस होने और लाइक पाने के लिए एक लड़की अपने जिस्म पर केवल सफेद रंग का तौलिया लपेटे इंडिया गेट पर निकल आई है और वहां पर रील बना रही है. वक्त सुबह का है इसलिए वहां ज्यादा लोग नहीं है. लेकिन इतनी ठंड में रील बनाने का जुनून वो भी तौलिया लपेट कर वाकई हिम्मत वाला काम है, लेकिन लड़की को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ रहा है.
खुद को मिस कोलकाता बताती है लड़की
वीडियो में दिखाई दे रही लड़की का नाम सन्नति मित्रा बताया जा रहा है जो खुद को मिस कोलकाता 2017 बताती हैं. इंडिया गेट पर सन्नति इस तरह के सीन फिल्माकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का पुरजोर प्रयास कर रही है लेकिन यूजर्स तो यूजर्स हैं, उन्हें किसी की नहीं पड़ी है, उन्हें कंटेंट चाहिए ट्रोल करने के लिए फिर वो किसी को भी आड़े हाथों लेने से नहीं चूकते. यूजर्स ने लड़की को इंडिया गेट का माहौल पवित्र करने पर धन्यवाद भी दिया है.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह दीदी, आजादी का पूरा फायदा आप ही उठा रही हो. एक और यूजर ने लिखा...आज पता लगा कि गोरे हम से आजाद हुए थे, हम गोरों से नहीं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इन जैसे लोगों को जेल में डालना चाहिए, माहौल खराब किया हुआ है.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक