कश्मीर घूमने आई बच्ची की अंग्रेजी के दीवाने हुए लोग, बच्ची ने इस अंदाज़ में कही अपनी बात
सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़की अपने दिल की बात बताती हुई नज़र आती है.

लोग किसी अच्छी जगह पर धूमने जाते हैं तो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी ट्रिप के या फिर उस जगह के रिब्यू जरूर शेयर करते हैं. ऐसा ही कुछ एक छोटी बच्ची ने किया है. कश्मीर घूमने गई एक छोटी बच्ची ने वहां की खूबसूरती को बयां किया. लोगों को ये अदा काफी पसंद आई और उन्होंने इसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी की. जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया. बतां दे कि लड़की ने कश्मीर की वादियों की खूबसूरती को फर्राटेदार अंग्रेजी में बयां किया है.
वायरल वीडियो में बच्ची ने कश्मीर की हरियाली और वादियों की तारीफ की है. हालांकि, वो थोड़ी सी निराश भी है, क्योंकि वो बर्फ को पास से देखना और छूना चाहती थी, लेकिन ये संभव नहीं हो पाया. लड़की के इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है और लोगों को उसका अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 5 लाख 46 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. बच्ची जिस कॉन्फिडेंस के साथ सवालों का जवाब देती हुई दिख रही है पब्लिक उसकी दीवानी हो गई है. आप भी देखें बच्ची की फर्राटेदार अंग्रेजी का वीडियो.
यहां देखें वीडियो:
Hey,Cutie😍
— Imtiyaz Hussain (@hussain_imtiyaz) April 16, 2022
Come again in winter. Promise, it will snow then😊 pic.twitter.com/2eG7RIccPc
बता दें कि ये बच्ची अपने मम्मी-पापा के साथ कश्मीर घूमने के लिए आई थी. बर्फ ना मिलने से बच्ची थोड़ी निराश जरूर हुई, लेकिन कश्मीर की खूबसूरती से वो काफी खुश है. उसने सभी सवालों के बड़े ही बेबाक अंदाज में जवाब दिए हैं. बच्ची के इस वीडियो को कश्मीर के पुलिस अधिकारी इम्तियाज हुसैन ने अपने ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- अगली सर्दियों में आना प्यारी बच्ची, वादा है, उस वक्त वर्फ जरुर मिलेंगी.
ये भी पढ़ें:
डरकर भागने के बजाय चुहे ने बनाया सांप को अपना शिकार, वीडियो वायरल
जान जोखिम में डाल शख्स ने बचाई कुत्ते की जिंदगी, दिल जीत रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

