बॉयफ्रेंड गर्लफ़्रेंड के बीच झगड़ा होना आम बात है. दुनिया में रोज़ाना बहुत से बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड के बीच लड़ाईयां होती हैं. कभी किसी छोटी बात को लेकर झगड़ जाता है. तो वहीं कभी कभार लड़ने की वजह बड़ी होती है. कई बार झगड़े पैसों को लेकर भी होते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से जमकर झगड़ा कर रही है. बॉयफ्रेंड ने गर्लफ़्रेंड की बर्थडे पार्टी का बिल भरने से मना कर दिया. वजह जान दंग रह जाएंगे आप.
बॉयफ्रेंड ने बिल देने से किया मना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड आपस में झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड पर चिल्लाती हुई दिख रही है. वहां और भी लोग आस पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. दरअसल पूरा मामला यह है कि एक लड़की की बर्थडे पार्टी थी. जिसका खर्चा उसके बॉयफ्रेंड को देना था. लेकिन गर्लफ्रेंड अपनी बर्थडे पार्टी में अपने 18 दोस्तों को भी साथ ले आई. यह देख के बॉयफ्रेंड का दिमाग़ घूम गया. जब गर्लफ्रेंड ने लड़के से बिल देने के लिए कहा तो फिर बॉयफ्रेंड ने बिल चुकाने से मना कर दिया. इसके बाद गर्लफ्रेंड इसी बात को लेकर अपने बॉयफ्रेंड से झगड़ने लगी. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लोग ले रहे हैं मज़े
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @picturesfolder नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 24 मिलियन से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों की इस पर खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘ज़्यादा दोस्तों वाली लड़कियों को डेट नहीं करना चाहिए.’ एक और यूजर ने कमेंट किया 'वहां खड़े होकर बहस क्यों करना, चुपचाप उठकर चले जाओ, और कभी पीछे मुड़कर न देखें.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया 'अगर वह उससे 18 दोस्तों के लिए भुगतान करवाने की सोच रही है तो उसे एक नई प्रेमिका की आवश्यकता है.'
यह भी पढें: Video: पहले बनाया शादी का वीडियो, फिर सुहागरात... शख्स की हरकत देख यूं भड़के लोग