Viral Dance Video: लड़कियों के डांस वीडियो में था कुछ ऐसा, जूम कर-कर के देखने लगे लोग, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लड़कियां दिख रही हैं. दोनों लड़कियां वीडियो में डांस करती हुईं दिखाई दे रही हैं. दोनों ही लड़कियों ने साड़ियां पहनी हुई है. जो देखने में बेहद आकर्षक लग रही है.
![Viral Dance Video: लड़कियों के डांस वीडियो में था कुछ ऐसा, जूम कर-कर के देखने लगे लोग, खूब वायरल हो रहा है वीडियो girls dance beautifully on a song people watching video on loop see viral dance video Viral Dance Video: लड़कियों के डांस वीडियो में था कुछ ऐसा, जूम कर-कर के देखने लगे लोग, खूब वायरल हो रहा है वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/115ddf323c9d398993b6337950ce908b1707109273846907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस के कई तरह के वीडियो आपको देखने को मिल जाते है. जिनमें लोग खूब बेहतरीन डांस करते हुए दिखाई देते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनमें डांस कर रहे लोग. डांस से ज्यादा वायरल हो जाते है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लड़कियां इस तरह डांस कर रही हैं कि लोग वीडियो को जूम कर कर के देख रहे हैं.
लड़कियों की क्यूटनेस के लोग हुए दीवाने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दो लड़कियां दिख रही हैं. दोनों लड़कियां वीडियो में डांस करती हुईं दिखाई दे रही हैं. दोनों ही लड़कियों ने साड़ियां पहनी हुई है. जो देखने में बेहद आकर्षक लग रही है. इस वीडियो में लड़कियां प्रियंका मेहर और विशाल शर्मा के पहाड़ी गीत 'रंगीली पिछोड़ी' पर डांस करते हुए दिख रही हैं. दोनों ही लड़कियां बेहद क्यूट लग रही है. एक लड़की ने काली साड़ी पहनी हुई है तो वहीं दूसरी लड़की ने हरी साड़ी पहनी हुई है. इसी बीच कैमरामैन पीछे खड़ी हरी साड़ी वाली लड़की की ओर जूम करने लगता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं तारीफ
वायरल हो रहा है इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @blacklisted_x3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक एक लाख के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' मुझे तो ब्लैक वाली ज्यादा सुंदर लगती है' तो वहीं एक और यूजर ने लिखा है ' एक तेरी एक मेरी नहीं दोनों ही मेरी' एक अन्य यूज़र ने लिखा है ' थैंक्स भाई बर्बादी का रास्ता जूम करने के लिए'
यह भी पढ़ें: Video: भाई की शादी में बहन ने ढोल पर चढ़कर किया डांस, ढोल वाले का एक्सप्रेशन देख लोग बोले- 'भाई की किस्मत खुल गई'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)