Trending Funny Video: सोशल मीडिया पर वीडियो स्क्रॉल करते समय कभी-कभी ऐसे वीडियो नजर के सामने आ जाते हैं, जिसे देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. आज हम आपके लिए ऐसा ही एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जायेगी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फनी वीडियो (Funny Video) में आप देखेंगे कि कैसे पापा की परियों को घोड़े पर बैठकर पार्टी करना भारी पड़ता है. हालांकि, इन दोनों को गंभीर चोटें भी इस हादसे के बाद आई होंगी.


ट्विटर पर वायरल हुए इस वीडियो (Viral Twitter Video) में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां घोड़े पर सवार हैं और दोनों के हाथ में  शैंपेन की बोतले हैं यानी शराब की बोतलें हैं. ये दोनों लड़कियां काऊ ब्वॉय के गेट अप में हैं, जो हॉर्स राइडिंग के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. ये लड़कियां घोड़े पर बैठकर ही पार्टी करने की सोचती है और जैसे ही शैंपेन की बोतले खोलती हैं, वैसे ही दोनों घोड़े बेकाबू हो जाते हैं...आगे क्या होता है आप इस वीडियो में देखिए.


ये रहा वीडियो:






वायरल हुआ फनी वीडियो


वीडियो में आगे आपने देखा कि दोनों घोड़े बेकाबू हो जाते है, जिससे ये दोनों लड़की घोड़े से असुंतलित होकर नीचे बहुत ही बुरी तरह गिर जाती हैं. घोड़े संभवतः शैंपेन की बोतल खुलने की आवाज से भड़क जाते हैं, जिससे ये हादसा हो जाता है. इस वीडियो को Lo+Viral नाम की आईडी से ट्विटर पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 18 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं सैकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक का बटन दबाकर पसंद भी किया है. वहीं कई यूजर्स ने वीडियो को कमेंट बॉक्स में फनी इमोजी पोस्ट किए हैं.


ये भी पढ़ें: बच्चे के हाथ से गाजर छीनकर खा गया जिराफ...कम ही सामने आते हैं ऐसे Video