Girls Fight Video: सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और शेयर के लिए लोग किसी हद तक चले जाते हैं. इसकी वजह से लोगों में आपस में भी लड़ाई देखने को मिलता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो गुटों में बंटकर लड़कियां मारपीट करते नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर कमेंट के कारण ये विवाद हुआ. वहीं, यह वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है.
दरअसल, ब्रह्मपुरी में रहने वाली एक लड़की की रहने वाली दूसरी लड़की के सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट कर रही थी. बार-बार मना करने के बाद भी उसने कमेंट करना बंद नहीं किया. वह दूसरी लड़की को अपने मोहल्ले में आने की धमकी दे रही थी. मामला इतना बढ़ा कि कनखल में रहने वाली लड़की अपनी सहेलियों के साथ ब्रह्मपुरी पहुंच गई. इसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई. सोशल मीडिया पर इस मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
वायरल वीडियो पर लोगों ने ऐसे दिया रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कनखल v/s ब्रह्मपुरी', एक और यूजर ने लिखा, 'ऐसे ही हमारे देश का भविष्य बदलेगा.', वहीं, एक और यूजर ने लिखा, 'इन बातों पर लड़ाई तो नहीं करनी चाहिए.'
ये भी पढ़ें-