Trending News: कई बार लोग अपने फैसलों से समाज और दुनिया को चौंका देते हैं. कुछ लोग अन्न पानी का त्याग करते हैं, तो कुछ लोग अपनी पसंदीदा चीजों को त्याग कर समाज में एक मिसाल पेश करते हैं. लेकिन इन दिनों फरीदाबाद की 12 लड़कियां लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जहां इन लड़कियों ने कभी न शादी करने की कसम खाई है. क्योंकि ये लड़कियां कुंवारी रहकर समाज में अपना योगदान देना चाहती हैं.
लड़कियों ने खाई कभी शादी न करने की कसम
फरीदाबाद की बारह लड़कियों ने एक मजबूत फैसला लिया है, जिसने उनके समुदाय में हलचल मचा दी है. इन युवा महिलाओं ने कभी शादी न करने की कसम खाई है और इसके पीछे का कारण है व्यक्तिगत विकास और सामाजिक सेवा पर ध्यान लगाना. उनका मानना है कि अपने पैरों पर खड़ा होना और समाज में योगदान देना पारंपरिक वैवाहिक परिस्थितियों से कहीं ज्यादा अच्छा और जरूरी है. इस समूह की एक सदस्य मीनू गोयल ने मीडिया के साथ अपने बातचीत करते हुए बताया कि सभी बारह लड़कियां समाज की भलाई के लिए काम करने के लिए अपने आप को सौंपने जा रही हैं.
खास है इसके पीछे की वजह!
मीनू ने फरीदाबाद के लोकल मीडिया से बातचीत करते हुए कहा..."मैंने तय कर लिया है कि मैं कभी शादी नहीं करूंगी. हम बारह लड़कियां मिलकर समाज के लिए काम कर रही हैं. हम सभी का अपना-अपना रास्ता है, लेकिन हम सभी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के जरिए इस मुकाम तक पहुंची हैं," मीनू ने कहा, "शादी करना उतना जरूरी नहीं है जितना समाज में सार्थक योगदान देना और आत्मनिर्भर बनना है. 30 साल की उम्र में मीनू को लगता है कि घर बसाने से ज्यादा जरूरी है सामाजिक कार्यों पर ध्यान देना. उन्होंने कहा, "जीवन के इस पड़ाव पर, मेरा मानना है कि समाज को कुछ देना बहुत जरूरी है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
आपस में बंटे यूजर्स
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर वायरल हुई इस पर यूजर्स प्रतिक्रियाएं देने के लिए कमेंट के मैदान में कूद पड़े. कुछ यूजर्स ने इसे साहसिक कदम बताया तो कुछ ने इसकी मुखालफत भी की. एक यूजर ने लिखा...बहनों ने अच्छा निर्णय लिया है. एक और यूजर ने लिखा...शादी करना जरूरी है. शादी करके भी आप समाज में बहन, मां और पत्नी की भूमिका निभाती हो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्यों बर्बादी की राह पर जा रही हो, जाओ अपना घर बसाओ.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग