'जिगर मा बड़ी आग है...' गाने पर हॉस्टल की लड़कियों ने वॉर्डन संग मचाया बवाल, वीडियो हो रहा वायरल
Viral video: जहां इन बालाओं ने वॉर्डन के साथ मिलकर ऐसा समां बांधा कि फिर दिलों में आग लग गई और पत्थर दिल वालों को पिघलने पर मजबूर होना पड़ा. वीडियो देखकर आप भी मदहोशी से झूमने लगेंगे.
Trending Video: डांस डांस होता है, फिर चाहे वो शादियों में नाचने वाली बालाओं का हो या फिर किसी बॉलीवुड स्टार का. लेकिन जहां बात आ जाती है हॉस्टल की लड़कियों की वहां पर फिर डांस जो है ना वो जज्बात बन जाता है, प्यार बन जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर यूजर्स भी कुछ ऐसा ही कहे जा रहे हैं. जी हां, हाल ही में इंटरनेट पर हॉस्टल की लड़कियों का डांस तहलका मचा रहा है.
जहां इन बालाओं ने वॉर्डन के साथ मिलकर ऐसा समां बांधा कि फिर दिलों में आग लग गई, और पत्थर दिल वालों को पिघलने पर मजबूर होना पड़ा. वीडियो देखकर आप भी मदहोशी से झूमने लगेंगे, और अपने खामोश खड़े कदमों में थिरकन महसूस करने लगेंगे.
हॉस्टल की लड़कियों ने जमकर किया डांस
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में हॉस्टल की लड़कियों ने कॉरिडॉर को घेर लिया है और वो डांस से पूरा हॉस्टल हिलाने की तैयारी में हैं. इतने में लड़कियों के जोश को परवाज बिपाशा बसु का गाना दे देता है. जैसे ही जिगर मा बड़ी आग गाना बजता है वैसे ही हॉस्टल की ये लड़कियां झूम झूमकर उछलने लगती हैं. इसके बाद होती है हॉस्टल की वॉर्डन की एंट्री, जहां पहले तो वॉर्डन डांस के लिए मना करती है, लेकिन लड़कियों के जोश के आगे उनकी जिद हार जाती है और उसके बाद वॉर्डन जो डांस करती है उसे देखकर आपका दिन बन जाएगा.
वॉर्डन ने भी लगाए ठुमके
लड़कियों के डांस का शोर अभी थमा भी नहीं था कि हॉस्टल की वॉर्डन ने उछ उछल कर गाने पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए, जिसे देखकर आपको शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का वो सीन याद आ जाएगा जिसमें हॉस्टल के बच्चों के साथ खड़ूस वार्डन भी डांस करने मैदान में कूद पड़ती है. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है, जिस पर यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बर्तन धोने से लेकर रोटियां बेलने तक... हर काम करती है ये बंदरिया, लोग बोले- घर की छोटी बेटी है
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....क्या बात है, दिन बन गया. एक और यूजर ने लिखा...ये डांस नहीं, जज्बात है, प्यार है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....कोई तो रोक लो, कतई जहर वाला डांस किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: इस डांस को देखने के लिए आंखें नहीं कलेजा चाहिए! 'आज की रात' पर शख्स ने किया ऐसा डांस, लोगों को आ गई शर्म