बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई, पापा की परियों ने जमकर मचाया दंगल, देखें वीडियो
बॉयफ्रेंड को लेकर पापा की परियां बुरी तरह से एक दूसरे से हाथापाई करती दिखाई दे रही है, इस दौरान उन्होंने ये भी ख्याल नहीं किया कि इस कुश्तम पछाड़ के दौरान उनके कपड़े फटने तक की नौबत आ गई थी.
कहते हैं प्रेम में पड़ी लड़की अगर अपने पर आ जाए तो वो यमराज से भी लड़ जाती है, लेकिन अपने प्यार के लिए बीच सड़क कपड़ा फाड़ लड़ाई कर ले ये आपने कभी नहीं देखा होता है. आमतौर पर बॉयफ्रेंड को लेकर झगड़ा घर के घर ही में सुलझा लिया जाता है, लेकिन अगर ये सड़क पर आ जाए तो समझो मोहब्बत सच्ची है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बॉयफ्रेंड को लेकर पापा की परियां बुरी तरह से एक दूसरे से हाथापाई करती दिखाई दे रही है, इस दौरान उन्होंने ये भी ख्याल नहीं किया कि इस कुश्तम पछाड़ के दौरान उनके कपड़े फटने तक की नौबत आ गई थी, जो कि एक बॉयफ्रेंड के मैटर से कई बड़ी है.
बॉयफ्रेंड को लेकर लड़कियों में चले लात घूंसे
मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है, जहां लड़कियों के दो ग्रुप में बुरी तरह से जंग छिड़ गई, रास्ते चलते लड़की को झुंड बनाकर आई एक महबूबा ने रोका और उस पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए, सोशल मीडिया के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों का बॉयफ्रेंड एक ही है, और मैसेज चैट को लेकर दोनों में ठन गई, जिसके बाद युद्ध की शुरुआत हो गई, और फिर शुरू हुआ मुहब्बत का हिंसक खेल. जहां लड़कियों ने पहले एक दूसरे पर जमकर थप्पड़ बरसाए फिर बाल नोचे और उसके बाद कपड़े फाड़ने तक बात आ पहुंची, वो तो गनीमत रही कि सही वक्त पर आस पास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों महिला योद्धाओं को छुड़ाया.
View this post on Instagram
बाल नोचे, थप्प़ बरसाई, बीच बचाव करने आए लोग
यूपी के बागपत में बीच सड़क कुछ लड़कियां आपस में लड़ती, एक-दूसरे के बाल खींचते दिखाई दीं. लड़ाई का मुद्दा कोई और नहीं बल्कि बॉयफ्रेंड था. एक लड़के से दो लड़कियों के बात करने को लेकर ये पूरा विवाद हुआ. लड़कियों के बीच बाजार में जमकर लात-घूंसे चले जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में राह चलते लोग आपस में बीच बचाव करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन लड़कियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है, और कोई उन्हें रोकने का साहस नहीं जुटा पा रहा है.
यूजर्स ने ले लिए मजे
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से लेकर अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी टिप्पणियां देते हुए दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ऐसा क्या था उस बंदे में, जिसके लिए इतनी लड़कियां लड़ मरीं. एक और यूजर ने लिखा.....इन्हें लड़कियां कहकर लड़कियों का अपमान न कीजिए, यह सब छपरी हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा.....लड़कों में डर का माहौल है.