Viral Video: भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय रहने वालों में से एक हैं. आनंद महिंद्रा समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनके द्वारा शेयर की गई वीडियो या पोस्ट लोगों को काफी पसंद आती है. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग आनंद महिंद्रा को फॉलो और पसंद करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया X पर आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो को शेयर किया है. जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ पर कुछ लड़कियों की टोली 'क्रिकेट' खेलते हुए नजर आ रही है.
वायरल वीडियो में है क्या?
हम सभी जानते हैं कि भारत में 'क्रिकेट' सिर्फ एक गेम नहीं है. लोग इसे खेल से भी बढ़कर मानते हैं. क्रिकेट के प्रति लोगों में अलग ही प्रकार का जुनून देखने को मिलता है. ऐसे में आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमे देखा जा सकता है कि कुछ लड़कियों की टोली पहाड़ में 'क्रिकेट' खेलते हुए दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सीढ़ीदार खेत में कुछ लड़कियां क्रिकेट खेल रही हैं. साथ ही वहां पर मौजूद लोग इस मैच को देखकर आनंद ले रहे हैं. हालांकि पहाड़ में क्रिकेट खेलना इतना आसान नहीं होता है. लेकिन लड़कियां इसे काफी मस्ती मजे के साथ खेलते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर आनंद महिंद्रा ने कैप्शन देते हुए लिखा है 'India takes cricket to another level. Or should I say many ‘levels’