ट्रेन में बैठकर गाना गाती लड़कियों का Video Viral, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'दूसरों को परेशान...'
Video: लड़कियों कि टोली दोनों ओर बैठी हैं और ऊंचे आवाज में गीत गा रही हैं. लड़कियां गाना तो काफी अच्छा गा रहीं हैं.
![ट्रेन में बैठकर गाना गाती लड़कियों का Video Viral, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'दूसरों को परेशान...' girls sung a song during the running train, video viral on social media ट्रेन में बैठकर गाना गाती लड़कियों का Video Viral, इंटरनेट यूजर्स बोले- 'दूसरों को परेशान...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/15/57732a570971a4e11bc910cfa401cba21710474021091941_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Girl Singing Video: इंटरनेट पर हर रोज तरह-तरह के वीडियो वायरल हो रहे होते हैं. वायरल वीडियो मारपीट से जुड़े होते हैं या फिर नाच गाने से जुड़े. अक्सर ट्रेन के अंदर से भी कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. जिसमें एक लड़कियों की टोली ट्रेन में गाना गाते हुए दिख रहीं हैं. लड़कियों के गाना-गाने वाली टोली पर कुछ लोगों का कहना है कि ये उन लड़कियों में से हैं जो दूसरों को परेशान करती हैं.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं लड़कियों कि टोली दोनों ओर बैठी हैं और ऊंचे आवाज में गीत गा रही हैं. लड़कियां गाना तो काफी अच्छा गा रहीं हैं. इसके लिए रेलवे ने भी उन्हें ऐसा करने के लिए सपोर्ट किया है. लेकिन शायद ऐसा लग रहा की लोग उनके गाने में रुचि नहीं ले रहे हैं. दरअसल यही कारण है जो पीछे बैठे लोगों में से कोई ऐसा नहीं जो सामने से आकार उनका गाना सुने. यह वीडियो चेन्नई से मैसूर तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं.
🚄🎶 A symphony of joy aboard the #Chennai - #Mysuru Vande Bharat Express! 💃✨
— Southern Railway (@GMSRailway) March 12, 2024
Witness the enchanting moments as these young ladies turn their journey into a delightful musical escapade with their sweet songs.#SouthernRailway #VandeBharat #VandeBharatExpress pic.twitter.com/BuiwzxZnz3
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर दक्षिणी रेलवे ने अपने आधिकारिक हैंडल @GMSRailway से शेयर किया है. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक ने वीडियो देखने के बाद लिखा-कृपया इस सार्वजनिक उपद्रव के खिलाफ कार्रवाई करें और इसे बढ़ावा देने वाले अधिकारियों के भी ख़िलाफ़. एक ने लिखा-वे ऐसे कृत्यों को बढ़ावा क्यों दे रहे हैं. एक ने लिखा-बकवास ट्वीट करना बंद करो. ट्रेन में इसकी अनुमति कैसे है? एक ने लिखा-वंदे भारत में यात्रा न करें. अन्यथा हमें इस प्रकार के परेशान करने वाले सार्वजनिक उपद्रव का सामना करना पड़ेगा. खबर लिखे जाने तक इस पर 15 लाख व्यूज और हजारों लाइक आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Video: 'ऐसे लड़कों को तो मैं...' Delhi Metro में शख्स से भिड़ी महिला, वायरल हुआ वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)