Girls Funny Video Viral: सोशल मीडिया पर कई बार मजेदार वीडियो वायरल होते हैं. ऐसे वीडियो आपको ना चाहते हुए भी हंसने पर मजबूर करते हैं. लोगों को भी ऐसे वीडियो काफी पसंद आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो लड़कियां शेक कर शैंपेन की बॉटल खोल रही थीं. लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ, जिससे उनका पूरा मजा खराब हो गया. यहां तक कि वे आगे पार्टी करने से पहले भी कई बार सोचेंगी. यह वीडियो लोगों को हंसने पर मजबूर कर रहा है. वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं.


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां शेक कर शैंपेन की बॉटल खोल रही थीं. तभी उनके हाथ से बॉटल नीचे गिर जाता है, जिससे पूरा शैंपेन उनके ऊपर गिर जाता है. यह देखकर आसपास के लोग हैरान रह जाते हैं. वीडियो देखने के बाद लोग हंसते हंसते लोटपोट हो रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @videosnepal नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.






 


वायरल वीडियो पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया


वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बहुत बुरा हुआ.' एक और यूजर ने लिखा, 'और दीदी आ गया स्वाद?', वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'बॉटल ने पर्सनल गुस्सा उनपर निकाला है.' 


ये भी पढ़ें-


Viral Video: 'अच्छा हुआ मैं मुंबई से नहीं हूं', मरीन ड्राइव पर कपल का वीडियो वायरल, सिंगल लोगों का छलका दर्द