Welding Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कभी-कभी ऐसे वीडियो (Viral Video) सामने आते हैं, जिन्हें देख यूजर्स हक्के-बक्के रह जाते हैं और उन्हें अपनी ही आंखों पर यकीन पर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक शख्स को लोहे से कांच की एक बोतल (Glass Bottle) को जोड़ते देखा जा रहा है.


अमूमन हम सभी ने बाजार में लोहे-लक्कड़ की दुकान पर कामगारों को लोहे को लोहे से जोड़कर बड़े-बड़े दरवाजे या फिर कई अन्य चीजें बनाते देखा है. इस दौरान यह कामगार लोग लोहे को आपस में जोड़ने के लिए वेल्डिंग मशीन का इस्तेमाल करते देखे जाते हैं. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में कांच की बोतल को लोहे से जोड़ता देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.






लोहे से जोड़े कांच की बोतल


वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ओसाकासेनशोकू नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक शख्स को वर्कशाप के अंदर अनोखा एक्सपेरिमेंट करते देखा गया है. इस दौरान वह कोल्डड्रिंक की कांच की बोतल को लोहे की एक बड़ी शीट से जोड़ते देखा जा रहा है. वह इसे जोड़ने के लिए वेल्डिंग मशीन का इस्तेमाल करता दिख रहा है.


15 लाख से ज्यादा व्यूज


दरअसल वेल्डिंग (Welding) के दौरान पैदा होने वाली गर्मी से लोहा पिघल जाता है. जिससे की दो अलग-अलग लोहे (Iron) को आपस में जोड़ दिया जाता है. वहीं वीडियो में वेल्डिंग के दौरान कांच (Glass) गर्म होने से पिघल जाता है और वह लोहे से चिपक जाता है. वीडियो (Viral Video) को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया (Social Media) पर 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 30 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.


इसे भी पढ़ेंः
पूल में मस्ती करते भालू का Video वायरल, कैमरे को दी बड़ी सी Smile


Video: सांप की मौत बनकर टूटा हनी बैजर, पल भर में किया जहरीले शिकार का अंत