वैसे तो आजकल अपना पासवर्ड रीसेट करना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा अक्सर होता है जब हम अपना पासवर्ड भूल जाते हैं और हमें अपनी आईडी लॉगिन करने में दिक्कत होती है, तब हम पासवर्ड को रीसेट करके नया पासवर्ड बना लेते हैं. या फिर हम पासवर्ड को रीसेट करने के लिए गूगल और यूट्यूब पर बताए गए तरीकों को अपनाते हैं, लेकिन एक जीमेल यूजर ने अपनी समस्या का हल निकालने के लिए सीधे गूगल के सीईओ से मदद मांग डाली. ट्विटर यूजर @Madhan67966174 ने हाल ही में सुंदर पिचाई से ट्विटर के जरिए अनुरोध किया है कि वो उसकी मदद उसका जीमेल का पासवर्ड रीसेट करने में करें. यूजर के इस ट्वीट से बाकी यूजर्स हैरान रह गए हैं.


यूजर माधन ने किया ट्वीट


यूजर ने ट्वीट करके सुंदर पिचाई से कहा 'नमस्ते सर, आप कैसे हैं? मुझे अपने जीमेल की आईडी के पासवर्ड में एक मदद की ज़रूरत है, मैं भूल गया कि पासवर्ड कैसे रीसेट करना है, कृपया मेरी मदद करें'.



गूगल करेगा भारत की मदद


संदर पिचाई ने ट्वीट कर भारत की मदद करने की बात कही है, उन्होंने ट्वीट किया था कि गूगल चिकित्सा आपूर्ति और महत्वपूर्ण सूचनाओं को फैलाने में मदद करने के लिए यूनिसेफ को फंडिंग में 135 करोड़ रुपये का दान देगा जिससे भारत को मदद मिल सके. जिसके बाद ट्विटर यूजर माधन ने इस ट्वीट पर ही जीमेल का पासवर्ड रिसेट करने की मदद मांगी है. हालांकि गूगल के सीईओ ने माधवन के ट्वीट को नहीं देखा है.



इसे भी पढ़ेंः


शाहिद कपूर की बेटी मीशा ने दादी नीलिमा के लिए लिखी चिट्ठी, कहा- वक्त मिलते ही कॉल करना


Dance Deewane season 3: माधुरी दीक्षित से लेकर राघव जुयाल तक, एक एपिसोड के लिए कितना फीस लेते हैं ये सितारे, जानकर उड़ जाएंगे होश