Watch Video: क्रिकेट हो, फुटबॉल हो या फिर कोई और खेल. कभी-कभी खेल-खेल में ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो एक दम असंभव सी लगती हैं. उन्हें देखने के बाद लगता है कि भला ये कैसे मुमकिन हो सकता है. मसलन क्रिकेट मैच के दौरान फील्डर कभी-कभी बिल्कुल असंभव से कैच पकड़ लेता है, या कोई बल्लेबाज ऐसा शॉट लगा देता है जिसके बार में पहले कभी सोचा ही न गया हो.


दिमाग लड़ाकर गोल होने से बचाया


फुटबॉल मैच का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल  मचा रहा है. मैच के दौरान जो घटना घटी उसे देखने के बाद आपका सिर चकरा जाएगा. मैच के दौरान गोलकीपर ने जिस खास अंदाज में फुटबॉल को गोल में जाने से रोका ऐसा आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. वीडियो में आप देखेंगे कि दो टीमों के बीच फुटबॉल का मैच चल रहा है. इस जबरदस्त मुकाबले में एक टीम के खिलाड़ी दूसरी टीम के गोल के पास पहुंच जाते हैं.


सभी की निगाहें फुटबॉल पर होती हैं. जैसे ही खिलाड़ी फुटबॉल को गोल में पहुंचाने के लिए हिट करता है गोलकीपर बिना हिले डुले केवल अपना सिर लड़ाकर फुटबॉल को गोल में जाने से रोक देता है. सब से बड़ी बात ये है कि फुटबॉल को रोकने के लिए वह बिल्कुल भी हाथ पैर नहीं चलता और बेहद आसानी से गोल होने से बचा लेता है. हालांकि चूंकि फुटबॉल काफी भारी होती है इसलिए यकीनन सिर पर लगने के बाद उसका दिमाग हिल गया होगा. फुटबॉल लगने के बाद वह अपने सिर को सहलाता हुआ भी दिखाई देता है.






सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'दिमाग लड़ाना' इसे कहते हैं. वीडियो को अब तक 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.


यह भी पढ़ें:


Watch: तीसरे विश्व युद्ध की घोषणा से परेशान हुए रोहित शर्मा, रोकनी पड़ी वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस 


Watch: मस्ती के मूड में नजर आए टीम इंडिया के स्टार, वीडियो देख हो जाएंगे लोट-पोट