Funny Video: मालिक को देखकर बेहोश होने का नाटक करने लगीं बकरियां, वीडियो देखकर हंसी छूट जाएगी
Funny Video: वीडियो में बकरियों ने मालिक के सामने मजेदार हरकत की, जिसे देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है.
![Funny Video: मालिक को देखकर बेहोश होने का नाटक करने लगीं बकरियां, वीडियो देखकर हंसी छूट जाएगी goat fainted after seeing owner truck funny viral video on social media watch Funny Video: मालिक को देखकर बेहोश होने का नाटक करने लगीं बकरियां, वीडियो देखकर हंसी छूट जाएगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/273a1e563acf4f121ce5bdd15b661c531704433834135208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Goat Video: सोशल मीडिया पर कई बार जानवरों के मजेदार वीडियो सामने आते हैं. ऐसे वीडियो लोगों को हैरान कर देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर बकरियों का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, ये वीडियो पुराना है, जिसे लोग आज भी देखना पसंद कर रहे हैं. वीडियो में बकरियों ने मालिक के सामने मजेदार हरकत की, जिसे देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
वायरल वीडियो (Viral Video) में सड़क किनारे हरियाली दिखाई दे रही है, जहां कुछ बकरियों को चरते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही ये बकरियां एक ट्रक को अपने पास से आते और वहां रुकते देखती हैं, उनमें से एक अपनी जगह पर गिर जाती हैं और बेहोश होने का नाटक करने लगती है. ये पूरा नजारा देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ViralHog पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वीडियो देख लोग हंसने पर मजबूर हो रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखें ये बेहद मजेदार वायरल वीडियो.
Fainting Goats Meet UPS Truck 😆🐐🚚#viralhog #faintinggoats #pets #humor pic.twitter.com/cxqLWZZKjx
— ViralHog (@ViralHog) October 19, 2022
वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बकरियां भी इंसानों की तरह सोचती हैं. एक और यूजर ने लिखा- मरने से हर जीव डरता है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- बेहद मजेदार वीडियो.
ये भी पढ़ें-
Video: कोहरे में ट्रेन चलाना है बेहद मुश्किल काम, पटरी तक नहीं आती नजर, वीडियो देख हैरान रह जाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)