Viral Video: क्या हुआ जब घास छोड़ बकरी खाने लगी डॉक्युमेंट्स, भागता रहा शख्स, वीडियो हुआ वायरल
Funny Video : सोशल मीडिया पर सिर्फ इंसानों के वीडियो ही नहीं, बल्कि जानवरों के भी वीडियो वायरल हो जाते हैं. कानपुर का ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें एक बकरी एक शख्स के कागज खाने लगती है.
![Viral Video: क्या हुआ जब घास छोड़ बकरी खाने लगी डॉक्युमेंट्स, भागता रहा शख्स, वीडियो हुआ वायरल Goat Flees with office paper in kanpur, man run behind her, see full video Viral Video: क्या हुआ जब घास छोड़ बकरी खाने लगी डॉक्युमेंट्स, भागता रहा शख्स, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/04/f492661fe6ec5e3ead067c42522e5c2b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video : सोशल मीडिया पर सिर्फ इंसानों के वीडियो ही नहीं, बल्कि जानवरों के भी वीडियो वायरल हो जाते हैं. इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर आपकी हंसी शायद ही रुके. कानपुर का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बकरी एक शख्स के डॉक्युमेंट्स को खाने लगती है. वह शख्स बकरी के पीछे भागता है. आइए देखते हैं बकरी उस कागज को छोड़ती है या नहीं.
देखते ही देखते कागज ले उड़ती है बकरी
वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित एक ब्लॉक ऑफिस का है. इसे एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में नजर आता है कि ठंड की वजह से कर्मचारी कमरे से बाहर निकलकर धूप में बैठकर काम करते दिख रहे हैं. इस बीच काले रंग की एक बकरी वहां आती है. वह कुछ देर खड़ी रहती है और फिर वहां काम कर रहे एक कर्मचारी के डॉक्युमेंट्स को मुंह में लेकर चबाने लगती है.
अचानक जब कर्मचारी की नजर उस बकरी पर पड़ती है तो वह बकरी भागने लगती है. वह कर्मचारी भी उसके पीछे भागना शुरू कर देता है. वह बकरी से कहता है, ‘अरे यार दे दे’. पर बकरी रुकती नहीं है और तेजी से भागने लगती है.
In Kanpur block office, the employees kept sunbathing outside, the goat ran away with the file. This is Uttar Pradesh!#योगी_शाह_वापिस_जाओ pic.twitter.com/eeRuYHP227
— Mahmood (@hai_mahmoodul) December 2, 2021
आधा पेज चबा जाती है
वह स्टाफ भी बकरी के पीछे बाहर तक भागता है. कुछ दूर तक भागने के बाद वह कर्मचारी बकरी से पेपर लेने में कामयाब हो जाता है, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है. बकरी उसके आधे पेपर को चबा चुकी होती है. 22 सेकेंड के इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)