आधा इंसान आधा सुअर! बकरी ने दिया 'शैतान' जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म, निकाल रहा था डरावनी आवाजें
Viral News: प्रसव पीड़ा होने पर बकरी का ऑपरेशन किया गया. तब दो शिशुओं का जन्म हुआ. इनमें से एक बच्चा दिखने में बिल्कुल शैतान जैसा लग रहा था.
फिलीपींस से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बकरी ने एक ऐसे अजीबोगरीब शैतान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है, जिसे देखकर आसपास के लोग हक्के बक्के रह गए हैं. बकरी को जब प्रसव पीड़ा हुई तो सिजेरियन सेक्शन की मदद से बच्चे को बाहर निकाला गया. लेकिन बच्चा पैदा हुआ तो उसे देखकर सबके होश उड़ गए. बच्चा बकरी जैसा बिल्कुल नहीं था. वह आधा इंसान तो आधा सुअर जैसा था.
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, जोसेफिन रेपिक ने बताया कि फिलीपींस के सुल्तान कुदरत की एक छोटी सी फार्म में एक बकरी प्रेग्नेंट थी. प्रसव पीड़ा होने पर बकरी का ऑपरेशन किया गया. तब दो शिशुओं का जन्म हुआ. इनमें से एक बच्चा दिखने में बिल्कुल शैतान जैसा लग रहा था. वह बकरी का बच्चा लग ही नहीं रहा था. बच्चे के शरीर का आधा हिस्सा सुअर जैसा था, जबकि आधार हिस्सा बिल्कुल इंसान की तरह था. ये बच्चा पैदा होने के बाद डरावनी आवाजें भी निकाल रहा था. यहां चौंकाने वाली बात यह भी थी कि उसके शरीर पर बकरी की तरह बाल बिल्कुल नहीं थे. बच्चे का शरीर बिल्कुल चिकना और मीट की भांति लग रहा था.
मां बकरी और बच्चों की हुई मौत
जोसेफिन ने कहा कि उसके पेट पर बिल्कुल इंसानों की तरह नाभि थी. जबकि प्राइवेट पार्ट अजीबोगरीब तरीके से फूला हुआ था. जब आसपास के लोगों के शैतानी बच्चे के पैदा होने की खबर लगी तो किसान के घर में जमावड़ा लग गया. सब इस बच्चे को देखने आने लगे. जानकारी के मुताबिक, बकरी ने जिन दो शिशुओं को जन्म दिया था, उनकी जन्म के कुछ समय बाद ही मौत हो गई. जबकि बाद में मां बकरी ने भी स्वास्थ्य जटिलताओं की वजह से दम तोड़ दिया. बकरी की मौत के साथ-साथ हुई शिशुओं की मौत के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लग गए और कहने लग गए कि शैतान जैसा दिखने वाला बच्चा अपने साथ दुर्भाग्य लेकर आया था.
जेनेटिक म्यूटेशन का केस!
फिलीपींस यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ एनिमल साइंस के डॉक्टर अगापिटा साल्सेस ने कहा कि इस घटना को देखकर ऐसा लगता है कि वॉम्ब में बच्चे को जेनेटिक म्यूटेशन का सामना करना पड़ा है. यह जेनेटिक म्यूटेशन का मामला लगता है. हो सकता है कि बकरी को एक ऐसे मच्छर ने काटा हो, जिसकी वजह से रिफ्ट वैली फीवर हो गया है और यही फीवर बच्चे के विकास में रुकावट का कारण बना हो.
ये भी पढ़ें: ऑफिस में Periods को लेकर की बात...तो कंपनी ने महिला को दे डाली सख्त चेतावनी, गुस्से में आए लोग