Goat Walking On Two Legs: कुछ जानवर इंसानों की तरह काफी समझदार (Smart Animals) होते हैं. खासतौर से वो जो इंसानों के साथ अपना काफी समय बिताते हैं. इन्हीं जानवरों में आते हैं बकरे. बकरों (Goats) का इंसानों के साथ काफी अच्छा कनेक्ट देखने को मिलता है. यही कारण है कि वो इंसानों को कॉपी करने की कोशिश भी करते हैं. 


हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो भी वायरल हुआ है. इस वीडियो में आप एक बकरे को इंसानों की तरह चलते हुए देखेंगे. हमें मालूम है कि आपको ये काफी अटपटा लग रहा होगा, लेकिन हकीकत तो यही है. इस बकरे का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आग की तरह फैल रहा है.






आप वायरल वीडियो (Viral Video) में एक काले बकरे को देख सकते हैं. ये बकरा बिल्कुल सीधे खड़ा है और दो पैरों पर चल रहा है. आप वीडियो में देखेंगे कि बकरा इंसानों की तरह ही बिल्कुल सही ढंग से चल रहा है. एक बार भी इस बकरे का बैलेंस नहीं बिगड़ता. 


मुर्गी भी करती है नकल


आप वायरल वीडियो में देखेंगे कि एक मुर्गी भी इस बकरे की नकल करने लगती है. वो बकरी के पीछे-पीछे चल रही होती है. दो पैरों पर चलने वाला ये बकरा कुछ कदम चलते ही अपने घर में घुस जाता है और यहीं इस वीडियो का अंत हो जाता है. वाकई में ये काफी कमाल का है.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर HOW_THINGS_WORK नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 8 अगस्त को अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 8 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को पसंद भी किया है.


ये भी पढ़ें- Watch: बच्चे पर आई आंच तो अजगर से भिड़ गई मादा कंगारू, वायरल हुआ वीडियो


ये भी पढ़ें- Funny Video: नन्ही बहन ने अपने बड़े भाई की कर दी पिटाई, यूजर्स बोले- यही तो है सच्चा प्यार