Video: बकरी का तेज दिमाग देख हैरान रह जाएंगे आप, बोतलों में बची कोल्डड्रिंक पीती नजर आई
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, इसमें एक बकरी को कोल्डड्रिंक पीते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरान रह गए.
Goat Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animal Video) के कई अनोखे और हैरत भरे कामों को कर रहे वीडियो रोजाना सामने आते रहते हैं. इन्हें देख यूजर्स को काफी हैरानी होती है. जहां कई वैज्ञानिक अपनी लैब्स में बंदरों से लेकर कुछ स्पेशल जानवरों की इंटेलिजेंस क्षमता का पता लगाने में जुटे हैं. वहीं कुछ जानवर इंसानों को देख उनकी हरकतों को तेजी से सीखते जा रहे हैं.
हम सभी ने घरों या आस-पड़ोस में पाए जाने वाले तोते को अवश्य ही देखा होगा. जो अक्सर अपने मालिकों के साथ बात करते देखे जाते हैं. वहीं कुछ पालतू जीव अपने मालिकों के इशारों को भी समझते नजर आते हैं. फिलहाल इन दिनों एक बकरी अपने हुनर से सभी को हैरत में डाल रही है, जिसे अनोखे अंदाज में कोल्डड्रिंक पीते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक बकरी को देखा जा सकता है, जो की प्यास लगने पर दुकान के आगे रखी कोल्डड्रिंक की बोतलों को अपने मुंह से उठाकर पीते देखी जा रही है. दरअसल दुकान के बाहर रखी बोतलें लोगों के पीने के बाद रखी गई हैं. उनमें थोड़ी कोल्डड्रिंक बची हुई है. वही बकरी इस कोल्डड्रिंक को पीने के लिए अपने तेज दिमाग का इस्तेमाल करती देखी जा रही है.
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर बचरुन रईस नाम के एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसे खबर लिखे जाने तक 22 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वहीं 4 मिलियन से अधिक यूजर्स ने इस वीडियो को देख लिया है. वीडियो को देख बकरी (Goat) की होशियारी के कायल हुए युजर्स लगातार कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
प्रयागराज में बल्ब चुराते दरोगा जी सीसीटीवी कैमरे में कैद..!