Video: पाकिस्तान में लगा खूबसूरत बकरों का शो...बकरीद के लिए लाखों की लगी बोली
Viral Video: पाकिस्तान में एक शो हुआ जिसमें कई सारे खूबसूरत बकरो ने भाग लिया. ऐसा पहली बार देखा गया कि जब बकरों का कोई फैशन शो सजा हो
![Video: पाकिस्तान में लगा खूबसूरत बकरों का शो...बकरीद के लिए लाखों की लगी बोली Goats took part in a show in Pakistan where they were rewarded for their beauty Video: पाकिस्तान में लगा खूबसूरत बकरों का शो...बकरीद के लिए लाखों की लगी बोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/13/c26919b8d5949079f633e719eb9fcd0d1718288006319855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: बकरीद का समय है और पूरी दुनिया में ईद उल अज़हा (बकरीद) 17 जून को मनाई जाएगी.ऐसे में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में बकरीद को लेकर काफी बड़ा बकरों का मार्केट सजा हुआ है.ऐसे में पाकिस्तान में एक शो हुआ जिसमें कई सारे खूबसूरत बकरों ने भाग लिया. ऐसा पहली बार देखा गया कि जब बकरों का कोई फैशन शो सजा हो. दरअसल, 17 जून को पूरी दुनिया में मुस्लिम समाज बकरीद मनाएगा और बकरीद के वक्त पर जानवरों का बाजार एक दम गर्म रहता है, जिसमें तरह तरह के हलाल जानवर हिस्सा लेते हैं. पाकिस्तान में कुर्बानी के जानवरों का ज्यादा ही चलन है.
लाखों के बकरों ने लिया हिस्सा
दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर में बकरीद को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है.इसे लेकर वहां की एक संस्था ने कजला और बकरे शो का आयोजन किया.इस शो में कई सारे खूबसूरत बकरों ने हिस्सा लिया. इस शो में 50 हजार से लेकर 10 लाख तक के बकरे दिखाई दिए.इसमें सफेद, काले, भूरे और लाल रंग के बकरों ने हिस्सा लिया. पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल ने इस शो को कवर किया और इस शो के बारे में बताया. शो में मुकाबला-ए-हुस्न भी बकरों का हुआ जिसमें सबसे खूबसूरत बकरे को इनाम भी दिया गया. हर साल ये शो पाकिस्तान में होता है जिसमें सिर्फ कजले भाग लेते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब इस शो में बकरों ने भी भाग लिया.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Bakra Mandi नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स इस वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.एक यूजर ने लिखा...क्या बात है भाई माशाल्लाह. एक और यूजर ने लिखा...बकरे का शो कौन करवाता है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी.
यह भी पढ़ें: Video: लंगोटिया यार को देखते ही स्टेज से कूद पड़ा दूल्हा, फिर किया ऐसा गजब का डांस- वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)